रतलाम में दो लोगों की हत्या, कर्फ्यू

Webdunia
शनिवार, 27 सितम्बर 2014 (18:03 IST)
रतलाम। शहर में शनिवार को कांग्रेस की महिला पार्षद और इसके बाद तीन युवकों को गोली मारने के उपरांत जिला प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया। इस दौरान दो युवकों की मौत हो गई, जिनमें से एक बजरंग दल से संबंधित बताया गया है।
 
स्‍थानीय नगर निगम परिसर में उस समय सनसनी फैल गई जब‍ कांग्रेस की महिला पार्षद और उपनेता यास्‍मीन शेरानी को किसी ने गोली मार दी। इसके बाद कुछ और घटनाओं की खबर भी मिली, लेकिन इनकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। कर्फ्यू लगाने के बाद शहर की दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गईं। 
 
पार्षद को गोली मारने के कुछ देर बाद एक होटल पर तीन युवकों को गोली मार दी गई। बाद में पता चला कि महू रोड पर होटल संचालक कपिल राठौर, उनके भाई विक्रम और नौकर पुखराज को कुछ युवकों ने गोली मार दी। इसमें से 33 वर्षीय कपिल और 27 बरस के पुखराज की मौत हो गई। कपिल को बजरंग दल से जुड़ा हुआ बताया गया है। घायल विक्रम का उपचार किया जा रहा है।
 
जानकारी के अनुसार करीब एक बजे सुश्री शेरानी को उस समय गोली मारी गई जब वे रोज की तरह निगम परिसर में पहुंची थी। उन्‍हें गंभीर हालत में जिला अस्‍पताल में ले जाया गया जहां से उन्‍हें इंदौर रेफर कर दिया गया है। जिला अस्‍पताल और निगम परिसर में खासी भीड़ जमा हो गई थी।
अभी यह पता नहीं चल सका है कि इस घटना के पीछे क्‍या वजह है और किसने गोली मारी। गोलीकांड के बाद शहर में अफरातफरी फैल गई। कुछ जगह तोड़फोड़ की जानकारी भी मिली है। कुछ दुकानों के साथ अस्‍पताल में भी तोड़फोड़ की जानकारी मिली है। गोलीकांड के बाद वरिष्‍ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
 
फिलहाल कांग्रेस पार्षद की हालत स्थिर बताई जा रही है। इंदौर में उन्‍हें बॉम्‍बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज कर रहे डॉक्‍टर भरत निनामा ने बताया कि गोली यास्‍मीन शेरानी की गर्दन के पीछे लगी और ठोड़ी से बाहर निकल गई। एक्‍सरे में गोली नहीं मिली है। उनके अनुसार शेरानी की हालत फिलहाल ठीक है। हमारे प्रतिनिधि के अनुसार रतलाम की घटना के बाद वहां भी पुलिस ने अतिरिक्‍त सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं।
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ मंच पर चढ़ने लगे लोग

फूलपुर में भाषण नहीं दे सके राहुल और अखिलेश, जानिए क्या है वजह

निरहुआ के समर्थन में सभा, CM योगी ने आजमगढ़ से किया वादा

Live : दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, केजरीवाल के घर से CCTV DVR जब्त

Mutual Fund ने दिखाया मजबूत भरोसा, शेयरों में किया 1.3 लाख करोड़ का निवेश