ठाणे में नए नोटों में 1 करोड़ रुपए से अधिक रकम जब्त

Webdunia
बुधवार, 14 दिसंबर 2016 (00:20 IST)
ठाणे (महाराष्ट्र)। पुलिस ने मंगलवार को यहां नए नोटों में एक करोड़ रुपए से अधिक रकम जब्त की और इस सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितिन गडकरी ठाकरे ने बताया कि तीन व्यक्ति चिंतन रांभिया, गौरव पिचार और हरीश राउत हिरासत में लिए गए।
ठाकरे की अगुवाई में ही एक टीम ने ठाणे सिविल अस्पताल के समीप से ये नोट जब्त किए। संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष डुम्बरे ने बताया कि ये तीनों ही 2000 रुपए के नए नोटों में एक करोड़ रुपए 20 फीसदी कमीशन पर 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों में 1.20 करोड़  के स्थान पर देने जा रहे थे। उन्होंने कहा, ‘हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं और हमने इस संबंध में आयकर अधिकारियों को भी सूचना दे दी है।’
 
हैदराबाद में 37 लाख रुपए के 2000 के नोट जब्त : पुलिस ने यहां दो व्यक्तियों के पास से 2000 रुपए के नए नोटों में 37 लाख रुपए जब्त किए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोपहर यहां काटेदान इलाके में ये दोनों बाइक से कहीं जा रहे थे, पुलिस ने उन्हें पकड़ा और उनके पास से 2000 रुपए के नए नोटों में 37 लाख रुपए जब्त किए। यह मामला जांच के लिए आयकर विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया है।
 
साढ़े 27 लाख रुपए के नए नोट बरामद : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में अपराध शाखा सेक्टर-30 पुलिस ने एक गाड़ी को जब्त करके उसमें ने 27 लाख 30 हजार की नए नोट बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
एसीपी राजेश चेची ने बताया कि मंगलवार सायं तीन बजे ओल्ड फरीदाबाद चौक पर एक करौला गाड़ी को शक के आधार पर पुलिस टीम ने रुकवाया और उसकी तलाशी लेने पर उसमें से 27 लाख 30 हजार रुपए की नई करेंसी बरामद हुई। बरामद हुए सभी नोट 2 हजार रुपए के थे। पकड़े गए युवकों की पहचान सतीश सरदाना, अमित गुप्ता, बहादुर सिंह एवं पवन कुमार के रूप में हुई है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

कठुआ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, पुलिस हेडकांस्टेबल शहीद, 7 सैनिक हुए घायल

महाराष्ट्र में कब होंगे विधानसभा चुनाव? आयोग ने बताई डेडलाइन

UP : संगीत सोम ने को-ऑपरेटिव के एआर को दी ऑफिस से उठाने की धमकी, ऑडियो वायरल

फोन पर प्यार भरी बातें, कमरे में बुलाकर हमबिस्तर, बिहार में सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़, करते थे 3 से 4 लाख की वसूली

Hyundai IPO : हुंडई ला रही है सबसे बड़ा आईपीओ, निवेशक क्यों कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार?

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, उदयनिधि को बनाया डिप्‍टी CM, सेंथिल बालाजी की हुई वापसी

नसरल्लाह की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर में विरोध प्रदर्शन, महबूबा मुफ्ती ने रद्द किया चुनाव प्रचार

Nepal Flood : नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन ने मचाई तबाही, 59 लोगों की मौत, 36 अन्य घायल

अनुच्छेद 370 को केवल भारत सरकार ही बहाल कर सकती है : गुलाम नबी आजाद

हरियाणा में दर्द के दशक का करेंगे अंत : राहुल गांधी

अगला लेख