छत्तीसगढ़ में जन-धन में 300 करोड़ जमा

Webdunia
शनिवार, 26 नवंबर 2016 (13:55 IST)
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के भारतीय स्टेट बैंक के रिजनल मैनेजर श्रीधर राव ने बताया कि जन धन के खातों में भीतरी क्षेत्र के ब्रांच में बड़ी राशि जमा की गई है। इनमें से 80 प्रतिशत मामलों की रिपोर्ट स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी और डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेस को भेज दी गई है।
 
उन्होंने बताया कि नोटबंदी के फैसले के बाद से भारतीय स्टैट बैंक की शाखाओं में जन-धन खतों में जमा करवाए गए 300 करोड़ रुपए शक के दायरे हैं। 80 प्रतिशत मामलों को शंकास्पद मानते हुए पूरे मामले की रिपोर्ट एसएलबीसी और डीएफएस को भेजी है। उन्होंने बताया कि बस्तर संभाग की 40 शाखाओं में नोटबंदी के फैसले के बाद से जन-धन के खातों के अपेक्षाकृत काफी कैश जमा हुए हैं। इसमें ऐसे खातेदार भी शामिल हैं। जिनके खातों में पिछले लंबे समय से कोई रकम न तो जमा हुई और न ही निकाली गई।
 
विमुद्रीकरण के फैसले के बाद जैसे ही बैंक खुले, पैसे जमा करवाने ऐसे लोगों की लाइन लग गई। आवापल्ली, दोरनापाल, बीजापुर, सुकमा और भोपालपट्‍टनम ब्रांच में जमाकर्ताओं ने एक निश्चित राशि अपने खाते में जमा करवाई।
 
राव ने आगे बताया कि पैसे जमा करवाने पहुंचने वाले ग्रामीणों के हुलिए को देखकर भी शंका होना स्वाभाविक थी। फटी पैंट, नंगे पैर और अस्त-व्यस्त कपड़ों के साथ ग्रामीण बदहवासी के हालत में बैंक पहुंच रहे थे। बैंक कर्मचारियों ने इनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन भाषा के दिक्कत के चलते इनसे बात नहीं हो सकी।
 
इस बात की गंभीरता को ध्यान मे रखते हुए तत्काल रिजनल दफ्तर को सूचित किया गया। रिजनल दफ्तर के अधिकारियों की टीम ने धुर नक्सल प्रभावित इलाके की शाखाओं का दौरा किया और विस्तृत जानकारी प्राप्त कर रिपोर्ट तैयार की। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान, IMD ने दी भारी बारिश की चेतावनी

Honda ने लॉन्च की Flex-Fuel से चलने वाली पहली बाइक CB300F, क्या है कीमत और फीचर्स

Chhattisgarh : त्रिशूल से दादी की हत्या कर खून शिवलिंग पर चढ़ाया और की आत्महत्या की कोशिश, अंधविश्वास का अजीब मामला

महाराष्‍ट्र में भाजपा की पहली सूची में 99 नाम, फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम से प्रत्याशी

एक्शन में RSS, हरियाणा फॉर्मूले से महाराष्‍ट्र में जीत की तैयारी

सभी देखें

नवीनतम

Bomb Threats News: विमानों में बम रखे होने की धमकियों का मामला, सरकार उठाएगी कड़े कदम

हरियाणा में पराली जलाने पर बड़ा एक्शन, 14 किसान गिरफ्तार

कमला हैरिस को वोट देने से हिचकिचा रहे भारतीय अमेरिकी नागरिक, जानें क्यों

सिंहस्थ 2028 : हरिद्वार की तर्ज पर उज्जैन में साधु-संतों, अखाड़ा प्रमुखों व महामंडलेश्वर के स्थायी आश्रम बनाए जाएंगे

सुन लो पाक हुक्मरानो! कश्मीर कभी पाकिस्तान नहीं बनेगा

अगला लेख