सिम कार्ड हासिल कर बैंक खाते से निकाले 75 लाख रुपए

Webdunia
अहमदाबाद। अज्ञात साइबर चोरों ने एक उद्योगपति के बैंक खाते से 75 लाख रुपए अन्य बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। चोरों ने इसके लिए उद्योगपति के नकली दस्तावेजों का इस्तेमाल करते हुए उसका डुप्लीकेट सिम कार्ड हासिल किया और उसके बाद उसके बैंक से वनटाइम पासवर्ड तक अपनी पहुंच बना ली।
 
शिकायतकर्ता दीपक अग्रवाल ने अहमदाबाद पुलिस की साइबर इकाई में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि गत शुक्रवार को उनका मोबाइल सिम अचानक बंद हो गया। जब उन्होंने अपने मोबाइल सेवा प्रदाता से इसके बारे में पूछा तो उन्हें बताया गया कि उन्होंने एक नए सिम कार्ड के लिए अनुरोध किया था, जबकि अग्रवाल ने ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया था।
 
अग्रवाल ने जब अपने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स खाते की जांच की तो वे यह देखकर चौंक गए कि उनके बैंक खाते से पैसे 19 अलग-अलग खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए हैं। इन खातों में अधिकतर बैंक खाते दिल्ली, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के हैं।
 
उन्होंने प्राथमिकी में कहा, साइबर चोरों ने बैंक में पंजीकृत मेरा मोबाइल नंबर का डुप्लीकेट सिम कार्ड हासिल किया। उन्होंने ऐसा बैंक से ओटीपी हासिल करने के लिए किया ताकि वे कॉर्पोरेट नेट बैंकिंग सूची में लाभार्थियों को जोड़ सकें। उन्होंने ट्रांसफर सोमवार के लिए तय किया जब सभी ट्रांसफर एक बार में संसाधित हो गए। 
 
27 अंतरणों के जरिए कुल 1.05 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए। गलत लेनदेन की जानकारी के चलते करीब 25 लाख रुपए उनके खाते में वापस आ गए। पुलिस ने कहा कि उसने इन सभी 10 खातों पर रोक लगा दी है, जिसमें पैसे ट्रांसफर किए गए थे। आगे की जांच जारी है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

रील्‍स, ब्‍यूटी पार्लर और दहेज के एंगल में उलझी निक्‍की भाटी की मौत की कहानी

मोदी जी! आपसे यह उम्मीद नहीं थी, आपने बंगाल के लोगों को चोर कहा

किसान ने धूमधाम से मनाया बछड़े का जन्मदिन, खुशी से झूम उठा गांव

कपिल सिब्बल का अमित शाह से सवाल, धनखड़ जी अस्पताल में हैं या योग कर रहे हैं

क्‍लब में मिली लड़की के हनीट्रैप से ऐसे शिकार हुए भूपेंद्र रघुवंशी

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु की 'मुख्यमंत्री ब्रेकफास्ट स्कीम' को पंजाब में लागू करने की संभावनाएं तलाशेंगे : मान

सीएम धामी ने ‘स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ’ अभियान का किया नेतृत्व

बारिश से जम्मू क्षेत्र में तबाही, वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन से 9 की मौत, कुल 13 मरे

उत्तर भारत में भारी बारिश से कई जगह सड़कें और पुल बहे, जम्मू में 10 लोगों की मौत, वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन

संजय निषाद ने भाजपा को किया आगाह, आयातित नेताओं से राजग सहयोगियों को पहुंचेगा नुकसान

अगला लेख