सिम कार्ड हासिल कर बैंक खाते से निकाले 75 लाख रुपए

Webdunia
अहमदाबाद। अज्ञात साइबर चोरों ने एक उद्योगपति के बैंक खाते से 75 लाख रुपए अन्य बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। चोरों ने इसके लिए उद्योगपति के नकली दस्तावेजों का इस्तेमाल करते हुए उसका डुप्लीकेट सिम कार्ड हासिल किया और उसके बाद उसके बैंक से वनटाइम पासवर्ड तक अपनी पहुंच बना ली।
 
शिकायतकर्ता दीपक अग्रवाल ने अहमदाबाद पुलिस की साइबर इकाई में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि गत शुक्रवार को उनका मोबाइल सिम अचानक बंद हो गया। जब उन्होंने अपने मोबाइल सेवा प्रदाता से इसके बारे में पूछा तो उन्हें बताया गया कि उन्होंने एक नए सिम कार्ड के लिए अनुरोध किया था, जबकि अग्रवाल ने ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया था।
 
अग्रवाल ने जब अपने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स खाते की जांच की तो वे यह देखकर चौंक गए कि उनके बैंक खाते से पैसे 19 अलग-अलग खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए हैं। इन खातों में अधिकतर बैंक खाते दिल्ली, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के हैं।
 
उन्होंने प्राथमिकी में कहा, साइबर चोरों ने बैंक में पंजीकृत मेरा मोबाइल नंबर का डुप्लीकेट सिम कार्ड हासिल किया। उन्होंने ऐसा बैंक से ओटीपी हासिल करने के लिए किया ताकि वे कॉर्पोरेट नेट बैंकिंग सूची में लाभार्थियों को जोड़ सकें। उन्होंने ट्रांसफर सोमवार के लिए तय किया जब सभी ट्रांसफर एक बार में संसाधित हो गए। 
 
27 अंतरणों के जरिए कुल 1.05 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए। गलत लेनदेन की जानकारी के चलते करीब 25 लाख रुपए उनके खाते में वापस आ गए। पुलिस ने कहा कि उसने इन सभी 10 खातों पर रोक लगा दी है, जिसमें पैसे ट्रांसफर किए गए थे। आगे की जांच जारी है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

LIVE: हेमंत सोरेन कुछ ही देर में राज्यपाल से मिलेंगे, पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा

संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, सरकार ने सभी दलों से की यह अपील

अजित पवार बने विधायक दल के नेता, राकांपा की बैठक में हुआ फैसला

Uttarakhand : जनता के लिए खुलेगा ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना, देहरादून में हुई उच्चस्तरीय बैठक

अगला लेख