पालघर में साइबर अपराध गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 19 अक्टूबर 2024 (17:57 IST)
Cyber ​​crime News : नवी मुंबई पुलिस ने पालघर जिले में एक दुकान से साइबर अपराध गिरोह संचालित करने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के इन दोनों लोगों ने राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश से युवाओं को भर्ती किया था और ‘रेंट एग्रीमेंट’ जैसे फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके उनके नाम पर कई बैंक खाते खोले थे।
 
एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। न्हावा शेवा पुलिस ने हाल ही में एक मामला दर्ज किया है, जिसमें एक व्यक्ति ने पुलिस से संपर्क कर दावा किया है कि डेटिंग ऐप पर उसका एक महिला से संपर्क हुआ, जिसने निवेश पर आकर्षक 'रिटर्न' का वादा कर उससे 10 लाख रुपए से अधिक की ठगी कर ली।
ALSO READ: Cyber crime: सीबीआई ने मारे 32 जगहों पर छापे, 26 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
नवी मुंबई पुलिस के साक्ष्य प्रबंधन केंद्र की वरिष्ठ निरीक्षक दीपाली पाटिल ने बताया कि जिन बैंक खातों में धनराशि स्थानांतरित की गई थी, उनका पता लगाते हुए पुलिस पालघर जिले में वसई रेलवे स्टेशन के पास एक दुकान पर पहुंची। अधिकारी ने बताया कि योगेश जैन और हिमांशु जैन नामक दो लोगों ने दुकान किराए पर ले रखी थी, जिसमें नौ युवक काम कर रहे थे।
 
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दोनों के पास से 50 से अधिक डेबिट कार्ड, 18 मोबाइल फोन, 17 चेकबुक, 15 सिम कार्ड, आठ आधार कार्ड तथा कई अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि योगेश और हिमांशु ने राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश से युवाओं को भर्ती किया था और ‘रेंट एग्रीमेंट’ जैसे फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके उनके नाम पर कई बैंक खाते खोले थे।
ALSO READ: रिटायर्ड मेजर जनरल से ठगे 2 करोड़ रुपए, साइबर अपराधियों ने इस तरह फैलाया जाल
अधिकारी ने बताया कि दोनों ने युवाओं का इस्तेमाल साइबर अपराध करने के लिए किया। अधिकारी ने बताया कि योगेश और हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले की जांच जारी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रकाश आंबेडकर का सनसनीखेज दावा, CM रहते दाऊद से मिले थे शरद पवार

सलमान से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी, मुंबई पुलिस को मिला संदेश

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, मैं PM नरेन्द्र मोदी का आभारी हूं

भारत में 23 करोड़ से ज्यादा लोग घोर गरीब, UNDP की रिपोर्ट में खुलासा

हरियाणा के सभी मंत्री करोड़पति, नहीं है कोई आपराधिक मामला

सभी देखें

नवीनतम

CG पुलिस को मिला राष्ट्रपति का पुलिस ध्वज सम्मान, सीएम साय ने दी बधाई

क्या गारंटी है कि प्रियंका गांधी जीतती हैं तो वायनाड में ही रहेंगी?

bomb threats: शनिवार को मिली 20 से अधिक उड़ानों में बम होने की धमकी, पुलिस जुटी जांच में

छत्तीसगढ़ में बारूदी सुरंग में विस्फोट, आईटीबीपी के 2 जवान घायल

बिश्नोई समाज की मांग, सलमान माफी मांगें, पिता सलीम बोले- किससे मांगें माफी

अगला लेख