बेंगलुरु में विस्फोट, सात लोगों की मौत

Webdunia
सोमवार, 16 अक्टूबर 2017 (14:40 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक में बेंगलुरु के इजीपुरा में सोमवार को दो मंजिला मकान के ढहने से सात लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।
 
मौके पर पहुंचे कर्नाटक के गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने एलपीजी सिलेंडर विस्फोट के कारण मकान ढहने से इंकार किया। इससे पहले सिलेंडर विस्फोट से मकान ढहने की आशंका व्यक्त की गई थी। उन्होंने कहा घटनास्थल पर धुएं के कोई सबूत नहीं मिले हैं और इसलिए ऐसा अंदेशा है कि लगातार बारिश के कारण यह घटना घटी होगी।
 
विशेषज्ञों की जांच के बाद ही इसके वास्तिवक कारणों का पता चल पाएगा। उन्होंने कहा कि यह बहुत पुराना मकान है और यह आशंका जताई जा रही है कि पिछले दो महीनों के दौरान भारी बारिश होने के कारण मकान को नुकसान पहुंचा होगा। 
 
बेंगलुरु विकास मंत्री केजे जॉर्ज भी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपए की सहायता राशि और घायलों को पचास हजार रुपए देने की घोषणा की। महापौर, पुलिस आयुक्त सुनील कुमार और अन्य शीर्ष अधिकारियों ने भी घटनास्थल का दौरा किया।
 
छह कमरों वाली दो मंजिला इमारत आज सुबह छह बजकर 50 मिनट पर ढह गई। इस इमारत में पांच परिवार रहते थे। दमकल कर्मी और राष्ट्रीय आपदा राहत बल भी मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिनमें से एक की पहचान संजना (तीन) के रूप में हुई। वह लगभग पांच घंटे तक मलबे में दबी रही।
 
मरने वालों में गर्भवती महिला अश्विनी (22), कलावती (25), सरवन (31), रविचंद्रन (46), प्रसाद (18) और पवन कल्याण (19) शामिल हैं। डॉक्टरों ने बताया कि घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है और अन्य छह घायलों का पास के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। 
 
लगभग 100 राहतकर्मी बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। राहत और बचाव कार्यों के दौरान दीवार के ढहने से तीन दमकलकर्मी सुरेश, सुभान और सोमा घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (वार्ता)
 
Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: कैश फॉर वोट का मामला में विनोद तावड़े ने राहुल गांधी, खरगे और सुप्रिया सुले को लीगल नोटिस भेजा

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

आसाराम केस में गुजरात सरकार को नोटिस, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

चुनाव रिजल्‍ट के एक दिन पहले सीएम हेमंत सोरेन के सिर में पत्‍नी कल्‍पना ने की चंपी, तस्‍वीरें हुईं वायरल

राहुल गांधी बोले, वायु प्रदूषण नेशनल इमरजेंसी, बर्बाद कर रही है जिंदगी

अगला लेख