Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चंबल के बीहड़ के कुख्यात डकैत गुड्डा गुर्जर को ग्वालियर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gudda Gurjar

विकास सिंह

, बुधवार, 9 नवंबर 2022 (22:15 IST)
भोपाल। चंबल के बीहड़ के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 'वेबदुनिया' ने आज ही गुड्डा गर्जर पर पुलिस के बढ़ते शिकंजे को अपनी खबर में विस्तार से बताया था। ग्वालियर पुलिस के मुताबिक आज ग्वालियर से 40 किलोमीटर दूर घाटीगांव के जंगलों में गुड्डा गुर्जर के गिरोह की पुलिस से आमने सामने की मुठभेड़ हुई जिसमें गुड्डा गुर्जर के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

गुड्डा गुर्जर की गिरफ्तारी की पुष्टि ग्वालियर पुलिस ने कर दी है। ग्वालियर पुलिस ने डकैत की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस घाटीगांव के जंगल में गुड्डा गुर्जर के गिरोह से मुठभेड़ हुई जिसमें गुड्डा गुर्जर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक गुड्डा गुर्जर के पैर में गोली लगी है। वहीं गुड्डा के गैंग के अन्य सदस्य फरार होने में कामयाब हो गए।

मुरैना जिले के चांचौल गांव में रहने वाले गुड्डा गुर्जर पर 3 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। डकैत गुड्डा गुर्जर पर मुरैना के पहाड़गढ़, ग्वालियर, शिवपुरी और धौलपुर में मामले दर्ज है। गुड्डा गुर्जर पर हत्या का एक, हत्या के प्रयास के तीन मामले दर्ज हैं।

डकैत गुड्डा गुर्जर उस वक्त पहली बार चर्चा में आय़ा था जब उसने 2017 में मुरैना के बानमोर के पहाड़ी गांव के जखौदा गांव में जितेंद्र सिंह गुर्जर और उसके भाई बंटी गुर्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। दोहरे हत्याकांड में डकैत गुड्डा गुर्जर तो फरार हो गया लेकिन गिरोह के चार अन्य सदस्य पकड़े गए और उन्हें उमक्रैद की सजा हुई। 

डकैत गुड्डा गुर्जर के खौफ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने शिवपुरी जिले के डोंमरी गांव और उसके आसपास के पत्थर खदान के मालिकों के सीने पर बंदूक अड़ाकर 10 लाख रुपए के टैरर टैक्स की वसूली की थी। डकैत गुड्डा गुर्जर इस वक्त ग्वालियर-चंबल में सबसे अधिक इनामी राशि वाला डकैत है।

वहीं डकैत गुड्डा गुर्जर ने ग्वालियर के चिनोर में व्यापरियों से 25-25 लाख के टैरर टैक्स की मांग की है। डकैत ने व्यापारियों को डाक के माध्यम से पत्र भेजकर टैरर टैक्स की मांग की है और मांग पूरी नहीं होने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। इसके साथ ही डकैग गुड्डा गुर्जर ने मुरैना के चांचौल गांव को खाली करने का फरमान सुनाया है।

चंबल के बीहड़ में कुख्यात डकैत गुड्डा गुर्जर का खौफ मुरैना से लेकर शिवपुरी तक इन दिनों फैला हुआ था। गुड्डा गुर्जर के बढ़ते खौफ को इससे समझा जा सकता था कि सरकार ने गुड्डा गुर्जर पर एक लाख रुपए का इनाम रखने की तैयारी कर ली थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू में 3 हाइब्रिड आतंकी हथियारों समेत गिरफ्तार