केरल में मूसलधार बारिश से संपत्ति को नुकसान, IMD ने जताया भारी वर्षा का पूर्वानुमान

7 जिलों में येलो अलर्ट जारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 25 मई 2024 (19:32 IST)
torrential rain in kerala : केरल में भारी बारिश (Heavy rain) से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है और अनेक मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके अलावा सड़कें जलमग्न हैं, पेड़ उखड़ गए हैं, बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है और ट्रेनें (trains) देरी से चल रही हैं। आईएमडी (IMD) ने 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

ALSO READ: Weather Update : तेजी से बढ़ रहा चक्रवाती तूफान रेमल, इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी
 
आईएमडी ने जताया भारी बारिश का अनुमान : तटीय अलापुझा जिले के कुट्टनाड के निचले इलाकों में स्थित मकानों, स्कूलों और दुकानों में पानी घुस गया है। कई स्थानों पर सड़कों पर गड्ढे बनने से वाहन चालकों के लिए खतरा पैदा हो गया है। इस बीच भारत मौसम विभाग (IMD) ने आज तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा और कोट्टायम जिलों में कुछेक स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। कोल्लम जिले के कैकुलंगरा में भारी बारिश के कारण मकान की टाइल वाली छत ढहने पर 4 लोगों का एक परिवार बाल-बाल बच गया।
 
पुलिस ने बताया कि कनेट्टुमुक्कू में एक और मकान आज तड़के हुई भारी बारिश के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि इसमें रहने वाली बुजुर्ग महिला ने कहा कि वह बाल-बाल बच गईं, क्योंकि वह रात में आवाज सुनकर आंगन की ओर भाग गई थीं।

ALSO READ: Weather Update : केरल में भारी बारिश, मछुआरों को चेतावनी, 2 जिलों में रेड अलर्ट
 
तटीय गांव पोझियूर में कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और मकान क्षतिग्रस्त हो गए, जहां शुक्रवार शाम को समुद्र उफान पर था। क्षेत्र में राहत शिविर स्थापित किए गए हैं और मछुआरों को निरंतर खराब मौसम के कारण समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। दक्षिणी राज्य के कई हिस्सों में भीषण जलभराव और पेड़ों के उखड़ने से कस्बों व गांवों में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
 
ट्रेनें देरी से चल रहीं : खराब मौसम के कारण राज्य की राजधानी की ओर जाने वाली कई ट्रेनें कथित तौर पर देरी से चल रही हैं। अधिकारियों के मुताबिक पिछले 3 दिन में भारी बारिश के कारण तिरुवनंतपुरम जिले में कृषि क्षेत्र को 1.82 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि तिरुवनंतपुरम में 66.89 हैक्टेयर भूमि में कृषि उपज नष्ट हो गई है।
 
ALSO READ: बंगाल की खाड़ी में बन रहा भीषण चक्रवाती तूफान, 2 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
 
7 जिलों में येलो अलर्ट जारी : जिले में मूसलधार बारिश के कारण 4 मकान पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं और 41 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हैं। जिले में पिछले कुछ दिन में कई परिवारों को राहत शिविरों में स्थानांतरित किया गया है। आईएमडी ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, इडुक्की, कोट्टायम और एर्नाकुलम समेत राज्य के 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। येलो अलर्ट 6 से 11 सेंटीमीटर के बीच भारी बारिश होने का संकेत होता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
< > ALSO READ: बंगाल की खाड़ी में बन रहा भीषण चक्रवाती तूफान, 2 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट< >

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

राहुल गांधी का डीयू दौरा विवादों में, विश्वविद्यालय ने जताया ऐतराज, भाजपा ने लगाया यह आरोप

शहबाज शरीफ की गीदड़भभकी, भारत-PAK के बीच जंग के हालात ले सकते थे खतरनाक मोड़

पिता को मरणोपरांत 'कीर्ति चक्र' से सम्मानित किए जाने पर बेटे ने कहा- इस सम्मान के लिए शुक्रिया पापा

Pakistan की शर्मनाक हरकत, तूफान में फंसे Indigo पायलट को नहीं दी Airspace के उपयोग की इजाजत, लाहौर ATC से किया था संपर्क

Operation Sindoor में अग्निवीरों ने भी किए थे दुश्मनों के दांत खट्टे

अगला लेख