कोलकाता। एक वीडियो को लेकर पश्चिम बंगाल के एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सैंडी साहा मुसीबत में पड़ गए हैं जिसमें उन्हें एक व्यस्त फ्लाईओवर पर डांस करते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो में साहा को शहर के मां फ्लाईओवर पर खड़ी एक कार से बाहर निकलते हुए सड़क के डिवाइडर तक चलते हुए और नाचते हुए दिखाया गया है। मंगलवार को कोलकाता पुलिस ने कार के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया। यातायात नियंत्रण कक्ष ने सीसीटीवी फुटेज और फेसबुक पर सैंडी साहा द्वारा शेयर किए गए वीडियो के जरिए लाल बाजार में वाहन के मालिक की पहचान की।
इस वीडियो में 'उन्हें मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने...' गाने पर डांस करते देखा जा सकता है। यह वीडियो 3 मिनट और 38 सेकंड का है। पिछले सोमवार को पोस्ट किए जाने के बाद से इस वीडियो को फेसबुक पर अब तक 4.2 मिलियन बार देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने कोलकाता पुलिस को टैग किया और उनसे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए प्रभावित करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। कोलकाता पुलिस ने मामला दर्ज किया और सैंडी साहा और वीडियो बनाए जाने के दौरान उनके साथ मौजूद लोगों को एक नोटिस भेजा है।