सांसद, निर्देशक दसारी नारायण का निधन

Webdunia
बुधवार, 31 मई 2017 (00:05 IST)
फाइल फोटो : दसारी नारायण 
हैदराबाद। प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री दसारी नारायण राव का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे। तेलगू सिनेमा में अपने काम के लिए प्रसिद्ध राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक राव का यहां केआईएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा था।
 
कांग्रेस पार्टी में सक्रिय नेता रहे राव संप्रग एक में केन्द्रीय मंत्री रहे। वह आंध्रप्रदेश से कांग्रेस सांसद थे। वह 2004-2006 और 2006-2008 तक दो बार केन्द्रीय कोयला राज्यमंत्री रहे।
 
राव मुख्य रूप से ‘मेघसंदेशम’, ‘गोरीनाटकू’, ‘प्रेमाभिषेकम’, ‘बंगारू कुटुंबम’ और ‘स्वरगम नरकम’ के निर्देशक के रूप में लोकप्रिय रहे। उन्होंने दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रहे एनटी रामा राव और अक्किनेनी नागेश्वर राव के साथ मिलकर कई सुपर हिट फिल्में दी हैं।
 
केआईएमएस अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमें दसारी नरायण राव के निधन की घोषणा करते हुए बहुत दु:ख हो रहा है। उनके हृदय ने आज शाम सात बजे काम करना बंद कर दिया। तमाम प्रयासों के बाद भी हृदय गति वापस नहीं लाई जा सकी।’उनके अंतिम क्षणों में परिवार के सदस्य उनके पास थे।
 
तेलंगाना के सिनेमैटोग्राफी मंत्री टी. श्रीनिवास यादव ने बताया कि हैदराबाद के बाहरी इलाके चेवाल्ली स्थित फॉर्म हाउस में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कल किया जाएगा। वर्ष 2014 में सीबीआई ने कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में कथित अनियमितताओं को लेकर राव से पूछताछ की थी। राव ने चार मई को अपना 75वां जन्मदिन मनाया था।
 
बड़े फिल्म निर्माता सी. कल्याण ने कहा कि राव के सम्मान में बुधवार को तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के सभी सिनेमाघर बंद रहेंगे और कोई शूटिंग नहीं होगी।
 
राव के निधन पर शोक जताते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा, ‘मैं दसारी नारायण राव के निधन से बहुत दु:खी हूं। उनके निधन से तेलगू फिल्म जगत ने अपना बड़ा भाई खो दिया है।' आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबु नायडु, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव और दादा साहब  फाल्के पुरस्कार विजेता के. विश्वनाथ ने भी राव के निधन पर शोक जताया है।
 
सुपर स्टार रजनीकांत ने ट्वीट किया, ‘श्री दसारी नारायण रावजी, मेरे परमप्रिय और करीबी शुभेक्षु तथा मित्र.. भारत के महानतम निर्देशकों में से एक.. उनका निधन पूरे भारतीय फिल्म उद्योग के लिए क्षति है। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’
 
अभिनेता कमल हासन ने ट्वीट किया है, ‘दसारी नारायण राव के परिवार के प्रति मेरी सहानूभूति और संवेदना। उनका निधन तेलगू सिनेमा के लिए बड़ी क्षति है। दिवंगत केबी सर से उन्हें प्रशंसा मिली। (भाषा)
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख