दाती महाराज के आलावास गुरुकुल में पाई गईं कई अनियमितताएं

Webdunia
शुक्रवार, 22 जून 2018 (23:57 IST)
जयपुर। राजस्थान महिला आयोग द्वारा अपनी शिष्या के साथ दुष्कर्म करने के आरोपों से घिरे नई दिल्ली स्थित शनिधाम मंदिर के संस्थापक दाती मदन महाराज के पाली जिले के आलावास स्थित गुरुकुल में की गई पड़ताल में कई अनियमितताएं सामने आई हैं।
 
 
आयोग की 3 सदस्यीय टीम ने गुरुकुल में गुरुवार को पड़ताल के बाद अपनी रिपोर्ट शुक्रवार को आयोग को सौंपने के बाद आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने मीडिया को बताया कि गुरुकुल में कई अनियमितताए सामने आई हैं और गुरुकुल के अधिकारी इसके संचालन के लिए शिक्षा विभाग की एनओसी भी नहीं दिखा पाए। उन्होंने बताया कि आश्रम में स्थित स्कूल और कॉलेज का पिछले 3 साल से रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण भी नहीं कराया गया है।
 
उन्होंने बताया कि इसके लिए बाल अधिकारिता विभाग ने नोटिस भी जारी किया था। आयोग को गुरुकुल के रजिस्टर में कई अनियमितताएं मिली हैं। गुरुकुल में पढ़ने वाली बच्चियों के बारे में कोई सही जानकारी नहीं मिली।
 
शर्मा ने बताया कि गुरुकुल में मौजूद बच्चियां 2 दिन पहले ही उदयपुर के पास कोटड़ा से यहां पहुंची हैं। दाती महाराज के हिसाब से करीब 800 बच्चियां हैं लेकिन इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है। एक रजिस्टर में उनका नाम लिखा है। उसमें भी पिता का नाम कुछ और शपथ पत्र में अलग नाम बताए गए हैं। लड़कियों की उम्र भी गलत पाई गई है। उन्होंने बताया कि गुरुकुल में लड़कियां भी काफी डरी हुई हैं और उन्हें कुछ बताने से मना किया हुआ है।
 
उन्होंने बताया कि गुरुकुल की तरफ से कहा गया कि वहां अमूमन 800 लड़कियां रहती हैं लेकिन उनसे वर्तमान में लड़कियों की संख्या के बारे में पूछने पर बताया गया कि गुरुकुल में फिलहाल करीब 150 लड़कियां ही हैं। इसके बाद आयोग की टीम ने पड़ताल की तो वहां 253 लड़कियां मिलीं। गुरुकुल में इस दौरान कोई एनरॉलमेंट रजिस्टर भी नहीं मिला। दस्तावेजों की जांच में भी कई तरह की अनियमितताएं पाई गईं।
 
उन्होंने बताया कि मामले में लड़कियों की सुरक्षा के लिए पाली जिला प्रशासन को पत्र लिखा जाएगा। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक को गुरुकुल में गार्ड तैनात करने तथा शिक्षा विभाग को कार्रवाई करने के लिए लिखा जाएगा।
 
उल्लेखनीय है कि हाल में दाती महाराज की एक पूर्व शिष्या ने उनके खिलाफ उसके साथ दिल्ली एवं आलावास गुरुकुल में दुष्कर्म करने का हाल में नई दिल्ली में मामला दर्ज कराया था। इसके बाद दाती महाराज कुछ दिन तो पुलिस के समक्ष पेश होने से बचते रहे लेकिन 2 दिन पहले ही पुलिस के सामने पेश हुए और पुलिस ने उनसे पूछताछ की हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम हमले के बाद भारत का बड़ा एक्शन, समंदर में उतारा INS विक्रांत, अगली तैयारी सुन पाकिस्तान भी कांप जाएगा

पहलगाम हमले में मारे गए पुणे निवासी की बेटी ने पिता की अर्थी को दिया कंधा

युवक को खंभे से बांधकर थाना प्रभारी ने जानवरों की तरह पट्टे से पीटा, दोषी पर होगी कड़ी कार्रवाई

पहलगाम हमले के बाद सख्‍त हुआ भारत, अटारी-वाघा बॉर्डर से लौटने लगे पाक नागरिक

पीएम मोदी ने बिहार को दी 13500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, 4 नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

अगला लेख