Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बेटी बनी कातिल, गला रेत कर की मां की नृशंस हत्‍या

Advertiesment
हमें फॉलो करें बेटी बनी कातिल, गला रेत कर की मां की नृशंस हत्‍या
, सोमवार, 21 फ़रवरी 2022 (09:32 IST)
दिल्‍ली के अंबेडकर नगर इलाके में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लड़की ने अपने दोस्‍त के साथ मिलकर अपनी ही मां को नींद की गोली दी और बाद में ब्‍लेड से गला रेत कर नृशंस हत्‍या कर दी।

खबरों के अनुसार, अंबेडकर नगर इलाके में 55 साल की एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। महिला का शव उनके घर के अंदर बेड पर लहूलुहान अवस्था में पाया गया। महिला की हत्या गला रेतकर की गई है। मृतक महिला की बेटी अपने पति को छोड़ अन्य युवक के साथ लिव-इन में रह रही थी।

मां को ये पसंद नहीं था, इसलिए बेटी ने एक अन्य युवक को, जो उसके प्रति आकर्षित था को मां की हत्या करने की साजिश में शामिल किया।

साजिश के तहत बेटी ने शनिवार रात को अपनी मां को नशीली चाय पिलाई और जब वे बेहोश हो गई तो सर्जिकल ब्लेड से गला रेत दिया। पुलिस ने इस मामले में महिला की बेटी और उसके बॉयफ्रेंड के दोस्त को गिरफ्तार किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ठाकरे- केसीआर मुलाकात से NDA को नहीं कोई खतरा, एंटी-बीजेपी बैठक पर बोले अठावले