मुंबई। भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम की बहन हसीना पारकर का एक फ्लैट सोमवार को 1.80 करोड़ रुपए में नीलाम कर दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह फ्लैट दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा इलाके में है और इसकी नीलामी यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान सभागार में तस्करी की रोकथाम संबंधी अधिनियम एसएएफईएमए के तहत की गई। 600 वर्ग मीटर वाले इस फ्लैट के नए मालिक का नाम गोपनीय रखा गया है।
उन्होंने बताया कि नए मालिक ने सीलबंद निविदा प्रक्रिया में भाग लिया और वह अधिकतम बोलीकर्ता (1.80 करोड़ रुपए) रहा। यह फ्लैट उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद कुर्क किया गया था।
हसीना पारकर, दाऊद के 11 भाई-बहनों में सबसे छोटी है। उनकी 2014 में मौत हो गई थी। हसीना के पति इस्माइल पारकर की कथित तौर पर दाऊद के विरोधी अरुण गवली गिरोह के लोगों ने हत्या कर दी थी। इस्माइल की मौत के बाद हसीना ने अपने भाई दाऊद का संगठित अपराध का कारोबार संभाला।
दाऊद अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित हो चुका है और माना जाता है कि वह इन दिनों पाकिस्तान में रह रहा है।