उदयपुर। उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले में एक दंपति और उनके 4 बच्चे सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले। उदयपुर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि झाड़ौली गांव में परिवार के मुखिया ने पहले बच्चों और पत्नी को मार डाला और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि परिवार के मुखिया प्रकाश उर्फ पप्पू गमेती और तीन बेटों गणेश (5), पुष्कर (4), और रोशन (2) के शव फंदे पर लटके मिले, जबकि उसकी पत्नी दुर्गा और चार महीने के गंगाराम के शव बिस्तर पर पड़े थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रकाश छोटा-मोटा काम करता था और तीन-चार महीने से मानसिक रूप से परेशान था। सूत्रों ने कहा कि वह अक्सर एक स्थानीय भोपा या झाड़-फूंक करने वाले के पास इस डर से जाता था कि उसे कुछ बुरी आत्माओं के कारण जीवन में परेशानी हो रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना का पता सोमवार की सुबह तब चला जब मृतक का भाई घर गया और कमरे का दरवाजा खोला। सूत्रों के अनुसार प्रकाश के भाई ने स्थानीय लोगों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया।
पुलिस ने बताया कि प्रकाश गुजरात में काम करता था और कुछ समय पहले ही उदयपुर लौटा था। पुलिस ने कहा कि उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। पुलिस ने बताया कि उसके पिता ने भी पूर्व में आत्महत्या कर ली थी। पुलिस के अनुसार, फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच गई है और सबूत जुटाने का काम जारी है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala