रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA)में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की बुधवार को घोषणा की। इससे राज्य में अब महंगाई भत्ता मूल वेतन का 50 प्रतिशत हो जाएगा। साय ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि दिवाली (Diwali) का त्योहार नजदीक है और ऐसे में उनकी सरकार ने डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। इससे यह केंद्र सरकार के बराबर हो जाएगा।
ALSO READ: नक्सल मोर्चे पर बेहतर कार्य कर रही छत्तीसगढ़ सरकार : अमित शाह
3.90 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा : राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस फैसले से राज्य सरकार के करीब 3.90 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा। यह बढ़ोतरी इस वर्ष 1 अक्टूबर से प्रभावी होगी। इससे पहले मार्च की शुरुआत में साय सरकार ने डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी जिससे यह मूल वेतन का 46 प्रतिशत हो गया था।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta