Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केरल में 10 घंटे से अधिक समय तक कुएं में फंसे रहे भालू की मौत

हमें फॉलो करें केरल में 10 घंटे से अधिक समय तक कुएं में फंसे रहे भालू की मौत
, गुरुवार, 20 अप्रैल 2023 (15:55 IST)
कुएं में फंसे रहे भालू की मौत
 
ट्रांक्विलाइजर का इंजेक्शन दिया
 
मुर्गी पकड़ने की कोशिश में गिरा
 
bear in the well: तिरुवनंतपुरम। केरल के एक रिहायशी इलाके में कुएं में गिरे एक भालू (bear) की गुरुवार को मौत हो गई। भालू को बाहर निकालने के प्रयासों के तहत ट्रांक्विलाइजर (प्रशीतक) का इंजेक्शन दिया गया था जिसके बाद वह 1 घंटे से अधिक समय तक पानी में ही था।
 
कई टीवी चैनल पर दिखाए जा रहे वीडियो के अनुसार भालू को शांत करने के लिए अधिकारियों द्वारा दिए गए इंजेक्शन के बाद वह (भालू) गहरे पानी में चला गया तथा जिसके कारण वन अधिकारी और स्थानीय लोग उस तक नहीं पहुंच सके।
 
एक अधिकारी ने बताया कि भालू को शांत करने से पहले उसे बचाने के लिए उसके नीचे एक जाल बिछाया गया था, लेकिन वह उसमें नहीं फंसा और पानी में फिसल गया। अधिकारी के अनुसार इंजेक्शन के बाद वह बेहोश होकर पानी में और नीचे चला गया। उन्होंने बताया कि कुएं में पानी की गहराई ज्यादा होने के कारण बचावकर्मी भालू तक नहीं पहुंच सके।
 
अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद 2 मोटर की मदद से कुएं से बड़ी मात्रा में पानी बाहर निकाला गया तथा जिसके बाद अग्निशमन कर्मी कुएं में उतरे और बेहोशी की हालत में भालू को बाहर निकाला, जो 10 घंटे से अधिक समय से वहां फंसा हुआ था।
 
वन विभाग के वाहन पर लादकर मेडिकल जांच के लिए ले जाने के दौरान भी भालू बेहोश था, लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक भालू रात करीब 12.30 बजे से कुएं में फंसा हुआ था। बताया जाता है कि मुर्गी पकड़ने की कोशिश में वह कुएं में गिर गया।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अखिलेश यादव ने भारत की सबसे अधिक आबादी पर चिंता जताई, कहा- सरकार की विफलता