Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

MCL को महंगी पड़ी बकरी की मौत, 2.68 करोड़ का नुकसान

Advertiesment
हमें फॉलो करें MCL को महंगी पड़ी बकरी की मौत, 2.68 करोड़ का नुकसान
, मंगलवार, 1 अक्टूबर 2019 (20:44 IST)
भुवनेश्वर। ओडिशा में एक सड़क दुर्घटना में एक बकरी की मौत पर बवाल मच गया। देखते ही देखते लोग सड़क पर उतर आए। इस आंदोलन की वजह से महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) को 2.68 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।
 
MCL ने एक बयान में बताया कि एक कोयला परिवहन टिपर (डंपर) की चपेट में आने से एक बकरी की मौत हो गई थी। बकरी की मौत के लिए स्थानीय निवासियों ने 60 हजार रुपए के मुआवजे की मांग की।
 
बयान में कहा गया है कि इस मांग को लेकर एक पड़ोसी गांव के कुछ निवासियों की भीड़ ने तालचेर कोयला क्षेत्र में सोमवार की सुबह 11 बजे से कोयला परिवहन के काम को रोक दिया।
 
इसमें कहा गया है कि वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद अपराह्र दो बजकर 30 मिनट पर काम फिर से शुरू हो सका। काम बाधित होने के कारण एमसीएल को 2.68 करोड़ रुपए का अनुमानित नुकसान हुआ। इस काम के रुकने से सरकारी खजाने को भी 46 लाख रुपए का नुकसान हुआ।
 
बयान में कहा गया है कि कंपनी ने गैर कानूनी तरीके से काम बाधित करने के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई किए जाने के लिए स्थानीय पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़वानी में भूख से 8 साल के मासूम की मौत,परिवार के 5 सदस्य बीमार