चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की संपत्ति 5 साल में करीब दोगुनी हो गई। खट्टर ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए करनाल से नामांकन दाखिल किया।
खट्टर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उनकी संपत्ति पिछली बार की तुलना में लगभग दोगुनी हो गई है। वर्तमान में उनकी 1 करोड़ 27 लाख है, जो कि 2014 में 65 लाख थी।
खट्टर ने जिस समय करनाल सीट के लिए नामांकन दाखिल किया, उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के अन्य नेता भी मौजूद थे। इस अवसर पर खट्टर ने कहा कि करनाल की जनता ने मुझे बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने मुझे विधायक बनाया और पार्टी ने मुझे मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी। मैंने विधायक और मुख्यमंत्री के सबको साथ लेकर क्षेत्र और पूरे राज्य का विकास किया।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 में आपने योग्य विधायक चुना और पीएम मोदी और अध्यक्ष अमित शाह ने उनको सीएम नियुक्त किया। मनोहर लाल ने ईमानदारी से काम करके खुद साबित किया है, यूपी में भर्ती करने के लिए मैंने भी मनोहर खट्टर जी से सलाह ली थी।