Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली में स्कूली छात्र की संदिग्ध मौत, तीन छात्र हिरासत में

Advertiesment
हमें फॉलो करें Delhi
नई दिल्ली , शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018 (09:11 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के समीप गुड़गांव में कुछ महीने पहले रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्मुन नाम के छात्र की निर्मम हत्या के बाद आज फिर दिल्ली के एक निजी स्कूल में ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां 16 वर्षीय एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
 
उत्तर पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अजीत के सिंगला के अनुसार यह घटना राजधानी के करावल नगर की हैं जहां जीवन ज्योति नाम के एक निजी स्कूल में नौवीं के छात्र तुषार की आज संदिग्ध स्थितियों में मौत हो गई।
 
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच और स्कूल में लगे सीसीटी कैमरे की फुटेज से पता चला है कि तुषार की स्कूल के शौचालय में कुछ छात्रों के साथ मारपीट हुई थी। मारपीट के दौरान चोट लगने से वह गिर पड़ा था और संभवत इसकी वजह से ही बाद में उसकी मौत हो गई।
 
फुटेज के आधार पर तीन छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है और भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत दर्ज किए गए इस मामले को हत्या का मामला मानते हुए धारा 302 के तहत दर्ज कराया गया है।
 
सिंगला के अनुसार स्कूल के कुछ छात्रों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने तुषार को शौचालय में बेहोशी की हालत में पड़ा पाया था जिसके बाद उसे फौरन गुरूतेगबहादुर अस्पाल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिसा उपायुक्त के अनुसार इस बारे में स्कूल के छात्रों से पूछताछ की जा रही है। मेडिकल बोर्ड द्वारा परीक्षण के बाद तुषार का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा।
 
इस बीच मृतक छात्र के परिजनों ने मामले की गहन जांच कराने की मांग करते हुए आज करावल नगर चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। करावल नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक कपिल मिश्रा ने कहा है कि वह पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं पुलिस तथा अस्पताल के अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कालसर्प पूजा के लिए गए त्र्यंबकेश्वर गया था, हुई पिटाई