Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सपा सांसद इकरा हसन का डीपफेक वीडियो वायरल, समर्थकों में गुस्सा, दो नाबालिग पकड़े गए

Advertiesment
हमें फॉलो करें Iqra Hasan choudhary

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शामली , बुधवार, 2 जुलाई 2025 (18:36 IST)
AI defake video of MP Iqra Hasan goes viral: कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की युवा सांसद इकरा हसन एक डीपफेक वीडियो का शिकार हुई हैं। उनका आपत्तिजनक वीडियो एआई से बनाकर सोमवार देर रात इंटरनेट पर वायरल किया गया था। जैसे ही इकरा के समर्थकों को इस घटना का पता चला हड़कंप मच गया। इस मामले में दो नाबालिग लड़कों को पकड़ा गया है। फिलहाल इस मामले की जांच साइबर सेल द्वारा की जा रही है। 
 
सांसद समर्थक इमरान नदवी ने एक्स पर वीडियो से फोटो काटकर यूपी पुलिस को टैग कर शिकायत की। डीजीपी के निर्देश के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और इस वीडियो को अपलोड करने के आरोप में हरियाणा के नूंह से दो नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया गया।
 
पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों नाबालिगों ने फेसबुक पर एक फर्जी अकाउंट बनाया और उसका नाम ‘इकरा हसन चौधरी एमपी’ रखा। बाद में इन लड़कों ने AI की मदद से एक डीपफेक वीडियो बनाया और उसे अपलोड कर दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों लड़कों को हिरासत में ले लिया। 
 
क्या कहा इकरा हसन ने : इकरा हसन ने इस डीपफेक वीडियो अपलोड करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह उनकी छवि को धूमिल करने की साजिश है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही है।
 
लड़कों ने कान पकड़कर मांगी माफी : दूसरी ओर, एक वीडियो और वायरल हो रहा है, जिसमें दो बच्चे माफी मांगते हुए दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि मेवात क्षेत्र की एक महिला सरपंच ने बच्चों से माफी मंगवाते हुए एक वीडियो जारी किया है। सोशल मीडिया से वायरल किए गए पुराने वीडियो को हटा दिया गया है। हिरासत में लिए गए दोनों लड़के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका के गांव आमका के रहने वाले हैं। इस घटना के बाद गांव में पंचायत भी हुई, जहां बच्चों ने कान पकड़कर माफी मांगी। बताया जा रहा है कि लड़कों ने सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यह हरकत की थी। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आरओ के पानी से भी बेहतर घर पर अल्कलाइन वाटर कैसे बनाएं?