Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओडिशा में त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग को लेकर युवक ने कर दी अपने ही बचपन के दोस्त की हत्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें Murder in love triangle in Odisha

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

भुवनेश्वर , बुधवार, 2 जुलाई 2025 (12:21 IST)
odisha crime news: ओडिशा के बलांगीर जिले में त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवक की कथित रूप से उसके बचपन के दोस्त ने हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जिले के कांटाबांजी क्षेत्र के डुमेरचुआं गांव निवासी कुंजा माझी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में 2 लोगों को पकड़ा गया है। पुलिस के अनुसार कुंजा की 20 जून को उसके बचपन के दोस्त सत्या नाग और सत्या के साथी शंकर घारसेल ने उनके बीच हुए विवाद के बाद हत्या कर दी थी।
 
बलांगीर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक जेना ने मंगलवार को बताया कि सत्या अपनी प्रेमिका से बात करने के लिए कुंजा के मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था। उन्होंने कहा कि हत्या से कुछ दिन पहले सत्या को पता चला था कि कुंजा ने भी उसकी जानकारी के बिना उसकी प्रेमिका से बात करना शुरू कर दिया है।ALSO READ: मणिपुर के चुराचांदपुर में 4 लोगों की गोली मारकर हत्या
 
प्रेमिका से बात न करने की हिदायत दी थी : उन्होंने कहा कि सत्या ने कुंजा को उसकी प्रेमिका से बात न करने की हिदायत दी और उससे दूर रहने की चेतावनी दी। हालांकि कुंजा लड़की से बात करता रहा। इसके बाद सत्या ने कुंजा को खत्म करने की साजिश रची। जेना ने बताया कि 20 जून की रात को सत्या ने कुंजा को पास के एक सुनसान इलाके में बुलाया और अपने दोस्त शंकर की मदद से इस अपराध को अंजाम दिया। उन्होंने लोहे की एक छड़ से कुंजा पर कई बार वार किए और उसकी हत्या कर दी।
 
शव को एक बोरे में भरकर कुएं में फेंक दिया : पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में उन्होंने शव को एक बोरे में भरकर गांव के पास एक पुरानी सीमेंट फैक्टरी के समीप स्थित कुएं में फेंक दिया। स्थानीय लोगों ने 29 जून को कुएं के अंदर कुछ संदिग्ध देखा और पुलिस अधिकारियों को सूचित किया। कांटाबांजी पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरू की।ALSO READ: UP : चलती ट्रेन में युवक की हत्या, पीट-पीटकर ली जान, 5 आरोपी गिरफ्तार
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुंजा के परिवार के सदस्यों ने कांटाबांजी पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी जिससे पुलिस को शव की पहचान करने में मदद मिली। उन्होंने बताया कि कुंजा के कॉल रिकॉर्ड की जांच के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया और सत्या और शंकर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन, हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार और अन्य सामान मौके से जब्त कर लिया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर लगभग 13 प्रतिशत बढ़त के साथ सूचीबद्ध