Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर लगभग 13 प्रतिशत बढ़त के साथ सूचीबद्ध

Advertiesment
हमें फॉलो करें Share Market

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , बुधवार, 2 जुलाई 2025 (11:50 IST)
HDB Financial Services: निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की अनुषंगी कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का शेयर बुधवार को 740 रुपए के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 13 प्रतिशत की वृद्धि के साथ सूचीबद्ध हुआ। बीएसई (BSE) पर कंपनी के शेयर ने 835 रुपए पर कारोबार शुरू किया, जो निर्गम मूल्य से 12.83 प्रतिशत अधिक है। बाद में यह 14.29 प्रतिशत बढ़कर 845.75 रुपए पर पहुंच गया। एनएसई (nse) पर कंपनी का शेयर 835 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार मूल्यांकन 69,658.72 करोड़ रुपए था।ALSO READ: Share bazaar: प्रारंभिक तेजी के बाद शेयर बाजार में आई गिरावट, Sensex 157 और Nifty 58 अंक फिसला
 
संस्थागत खरीदारों की उत्साहजनक भागीदारी के बीच पिछले सप्ताह शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन तक एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज की 12,500 करोड़ रुपए की शुरुआती शेयर बिक्री को 16.69 गुना अभिदान मिला था। एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का मूल्य दायरा 700-740 रुपए प्रति शेयर था। आईपीओ 2,500 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तक एचडीएफसी बैंक द्वारा 10,000 करोड़ रुपए की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: हेमंत खंडेलवाल मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष निर्वाचित