Uttarakhand : थम नहीं रहा भर्ती परीक्षाओं पर विवाद, CBI जांच को लेकर बेरोजगारों का प्रदर्शन, पुलिस ने बरसाई लाठियां

एन. पांडेय
गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023 (18:37 IST)
देहरादून। उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं पर विवाद नहीं थम रहा है। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार का कहना है कि राज्य के युवाओं का आयोग से भरोसा समाप्त हो गया है। सरकार को चाहिए कि वह भर्ती परीक्षा पूर्व में हुई परीक्षाओं की जांच पूरी होने के बाद ही भर्ती परीक्षाओं को कराए।

बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार की मांग यह भी है कि है कि नकलरोधी कानून लागू होने के बाद ही राज्य में परीक्षाएं होनी चाहिए। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने युवाओं की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो इस आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। सरकारी भर्ती में धांधलियों के विरोध में सड़कों पर उतरे बेरोजगारों ने देहरादून में जाम की स्थिति बना डाली।

घंटाघर से राजपुर और एस्ले हॉल से घंटाघर, दोनों तरफ का ट्रैफिक उन्होंने रोक दिया है। गांधी पार्क के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पुलिस व प्रदर्शनकारी युवाओं के बीच झड़प भी हुई। लेखपाल, जेई, एई सहित लोक सेवा आयोग की तमाम भर्तियों में धांधली की सीबीआई से जांच, तत्काल नकल विरोधी कानून बनाने और लेखपाल भर्ती में शामिल नकलचियों की सूची सार्वजनिक करने के बाद ही दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर बेरोजगार युवाओं ने एक दिन पहले गांधी पार्क के बाहर सत्याग्रह शुरू किया था।

देर रात पुलिस ने सत्याग्रह कर रहे लोगों, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, को जबरन वहां से बलपूर्वक उठा दिया। इसकी खबर लगते ही बेरोजगार गुस्सा गए। उन्होंने गुरुवार को राजपुर रोड जाम कर डाली। जाम खोलने को पुलिस के द्वारा किए लाठीचार्ज से युवा और आक्रोशित हो गए।

उन्होंने पुलिस पर ही पथराव कर दिया। इससे कुछ दुकानों को भी नुकसान पहुंचने की खबरें हैं। प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिला अभ्यर्थी भी हैं। प्रदर्शन के कारण राजपुर रोड में दोनों ओर से आने वाला ट्रैफिक दूसरे रास्ते की तरफ मोड़ा गया। कई राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।

इस दौरान जनता व आंदोलित युवाओं के बीच नोकझोंक के वीडियो भी वायरल हुए। बुधवार की देर रात गांधी पार्क में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर पुलिस बल की ज्यादती के बाद गुरुवार को सैकड़ों बेरोजगारों का गुस्सा फूट पड़ा। वे राजपुर रोड पर धरना देकर बैठ गए। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

MP : अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के डिब्बे में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं

बंगाल में गैस सिलेंडर विस्फोट, 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

साइबर अपराधियों ने ओडिशा के पूर्व IT मंत्री से ठगे 1.4 करोड़

Chhattisgarh : बीजापुर में 13 माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुरंग विस्फोट में थे शामिल

जल संवर्धन के साथ उसका संरक्षण आज की महती आवश्यकता : मोहन यादव

अगला लेख