Uttarakhand : थम नहीं रहा भर्ती परीक्षाओं पर विवाद, CBI जांच को लेकर बेरोजगारों का प्रदर्शन, पुलिस ने बरसाई लाठियां

एन. पांडेय
गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023 (18:37 IST)
देहरादून। उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं पर विवाद नहीं थम रहा है। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार का कहना है कि राज्य के युवाओं का आयोग से भरोसा समाप्त हो गया है। सरकार को चाहिए कि वह भर्ती परीक्षा पूर्व में हुई परीक्षाओं की जांच पूरी होने के बाद ही भर्ती परीक्षाओं को कराए।

बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार की मांग यह भी है कि है कि नकलरोधी कानून लागू होने के बाद ही राज्य में परीक्षाएं होनी चाहिए। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने युवाओं की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो इस आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। सरकारी भर्ती में धांधलियों के विरोध में सड़कों पर उतरे बेरोजगारों ने देहरादून में जाम की स्थिति बना डाली।

घंटाघर से राजपुर और एस्ले हॉल से घंटाघर, दोनों तरफ का ट्रैफिक उन्होंने रोक दिया है। गांधी पार्क के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पुलिस व प्रदर्शनकारी युवाओं के बीच झड़प भी हुई। लेखपाल, जेई, एई सहित लोक सेवा आयोग की तमाम भर्तियों में धांधली की सीबीआई से जांच, तत्काल नकल विरोधी कानून बनाने और लेखपाल भर्ती में शामिल नकलचियों की सूची सार्वजनिक करने के बाद ही दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर बेरोजगार युवाओं ने एक दिन पहले गांधी पार्क के बाहर सत्याग्रह शुरू किया था।

देर रात पुलिस ने सत्याग्रह कर रहे लोगों, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, को जबरन वहां से बलपूर्वक उठा दिया। इसकी खबर लगते ही बेरोजगार गुस्सा गए। उन्होंने गुरुवार को राजपुर रोड जाम कर डाली। जाम खोलने को पुलिस के द्वारा किए लाठीचार्ज से युवा और आक्रोशित हो गए।

उन्होंने पुलिस पर ही पथराव कर दिया। इससे कुछ दुकानों को भी नुकसान पहुंचने की खबरें हैं। प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिला अभ्यर्थी भी हैं। प्रदर्शन के कारण राजपुर रोड में दोनों ओर से आने वाला ट्रैफिक दूसरे रास्ते की तरफ मोड़ा गया। कई राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।

इस दौरान जनता व आंदोलित युवाओं के बीच नोकझोंक के वीडियो भी वायरल हुए। बुधवार की देर रात गांधी पार्क में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर पुलिस बल की ज्यादती के बाद गुरुवार को सैकड़ों बेरोजगारों का गुस्सा फूट पड़ा। वे राजपुर रोड पर धरना देकर बैठ गए। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा को बयां करती एक रिपोर्ट

धनखड़- मैं झुकूंगा नहीं, खरगे- मैं आपका सम्मान क्यों करूं

लोकसभा में प्रियंका के पहले भाषण पर क्या बोले राहुल गांधी?

महुआ मोइत्रा के बयान पर लोकसभा में बवाल, आधा घंटे रुकी रही कार्यवाही

स्विट्जरलैंड और भारत में आई दूरी, हटाया MFN दर्जा, अब देना होगा ज्‍यादा टैक्‍स

सभी देखें

नवीनतम

2024 में ऑनलाइन डेटिंग का जलवा : जानें कौन से ऐप्स और ट्रेंड्स रहे हिट

H-1B Visa को लेकर चौंकाने वाली खबर, 50% तक की गिरावट, ट्रंप से पद ग्रहण से पहले टेंशन में क्यों भारतीय

सीएम यादव ने शहडोल में पर्यटन के नए केंद्र सरसी आईलैंड का किया उद्घाटन

ये थे साल 2024 के फेमस डेटिंग टर्म्स : जानिए किस तरह बदली रिश्तों की परिभाषा

अनुराग ठाकुर का राहुल गांधी पर पलटवार, कांग्रेस राज में सिखों के गले काटे गए

अगला लेख