दिल्ली में 'ऐप बस सेवा' शुरू होने से पहले ही विवाद में

Webdunia
बुधवार, 1 जून 2016 (19:55 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की ऐप आधारित प्रीमियम बस सेवा शुरू होने से पहले विवादों में फंस गई। बुधवार से शुरू होने वाली इस योजना की शिकायत मिलने पर भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने जांच शुरू कर दी है।
विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने एसीबी में इस योजना को लेकर शिकायत की थी जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए। गुप्ता का आरोप है दिल्ली सरकार ने इस योजना में कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया। 
 
उपराज्यपाल नजीब जंग के नाम से अधिसूचना जारी की गई लेकिन उन्हें बताया तक नहीं गया। इस योजना में कुछ प्राइवेट बस कंपनियों और दिल्ली सरकार के बीच साठगांठ का आरोप गुप्ता ने लगाया है। उनका कहना है कि खास कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए इस योजना को लाया गया। एसीबी के प्रमुख मुकेश मीणा के अनुसार शिकायत में आरोप लगाया गया है कि खास कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए यह योजना लाई गई है जिसकी हमने जांच शुरू कर दी है। 
 
केजरीवाल सरकार ने इस वर्ष अप्रैल में ऐप आधारित प्रीमियम बस सेवा का ऐलान किया था। इस योजना के तहत प्राइवेट बस कंपनी अपना पंजीकरण कराकर राजधानी में सुविधायुक्त बसें चला सकती थीं। 20 मई को परिवहन विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी थी। अधिसूचना उपराज्यपाल के आदेश के तहत निकलाने की बात कही गई थी। यह सेवा बुधवार से शुरू होनी थी। 
 
अधिसूचना जारी होने की खबर मिलने के बाद जंग ने इस मामले की फाइल दिल्ली सरकार से मंगाई। उन्होंने आपत्ति की कि एक तो इस मामले में प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ और दूसरा उनको बिना बताए और दिखाए उनके नाम से अधिसूचना जारी कर दी गई। फिलहाल उन्होंने इस योजना पर रोक लगा दी है। (वार्ता) 

Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

दिल के दौरे से होने वाली मौतों का कोविड के टीके से कोई संबंध नहीं, कर्नाटक के मंत्री का स्पष्टीकरण

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

पहलगाम हमले पर CM उमर अब्दुल्ला के तल्ख सुर, इंजेलिजेंस फेलियर के लिए जिम्मेदार कौन

अगला लेख