Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हर दिल्लीवासी को 5 लोगों को प्रदूषण निरोधक अभियान से जुड़ने को प्रेरित करना चाहिए : गोपाल राय

Advertiesment
हमें फॉलो करें हर दिल्लीवासी को 5 लोगों को प्रदूषण निरोधक अभियान से जुड़ने को प्रेरित करना चाहिए : गोपाल राय
, बुधवार, 28 अक्टूबर 2020 (16:40 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के प्रत्‍येक नागरिक को दिल्ली सरकार के वाहन प्रदूषण निरोधक अभियान में शामिल होने के लिए 5 लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिए।

मंत्री ने कहा कि 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान में राष्ट्रीय राजधानी के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों को शामिल किया गया है। दो नवंबर तक यह शहर के सभी 272 वार्डों तक पहुंच जाएगा।

उन्होंने कहा, मैं दिल्ली के हर नागरिक से अपील करता हूं कि वह पांच लोगों को वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए चलाए गए इस अभियान में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करे।मंत्री ने इससे पहले विपक्षी विधायकों और सांसदों को इस अभियान में शामिल होने का न्योता दिया था।

राय ने कहा कि ट्रैफिक सिग्नल पर इंतजार करते समय वाहनों का इंजन बंद करने से वाहनों से होने वाले प्रदूषण में 15-20 फीसदी की कमी आ सकती है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2020 : चोटिल साहा पर फैसले के लिए इंतजार करेगी सनराइजर्स हैदराबाद