तीनों निगम के एक्जिट पोल में भाजपा को बहुमत

Webdunia
रविवार, 23 अप्रैल 2017 (21:40 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए हुए मतदान में एक्जिट पोल के नतीजे पूरी तरह से भाजपा के पक्ष में जाते दिख रहे हैं। शाम साढ़े पांच बजे तक हुए मतदान के तुरंत बाद जारी सभी प्रमुख एक्जिट पोल में भाजपा को 200 से अधिक वार्ड में जीत मिलने का दावा किया गया है जबकि आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच दूसरे और तीसरे नंबर के लिए कांटे की टक्कर बताई गई है।
 
तीनों नगर निगमों के 272 में 270 वार्ड के लिए सुबह आठ बजे से शाम साढ़े पांच तक हुए मतदान के तुरंत बाद सबसे पहले सी-वोटर एबीपी न्यूज द्वारा जारी एक्जिट पोल में भाजपा को 218 वार्ड में जीत मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है, वहीं आप को 24 और कांग्रेस को 22 वार्ड जीतने का दावा किया गया है। इंडिया टुडे द्वारा जारी दूसरे एक्जिट पोल में भी भाजपा का पलड़ा भारी दिखाया गया। इसमें भाजपा को तीनों निगमों में पूर्ण बहुमत के साथ 202 से 220 के बीच सीटें मिलने और आप को 23 से 35 तथा कांग्रेस को 19 से 31 तक सीमित रखा गया है। एक्जिट पोल में भाजपा को 43 प्रतिशत वोट मिलने और आप को 24 प्रतिशत वोट मिलने की बात कही गई है।
 
एक्जिट पोल के अलावा मतदान खत्म होने के बाद डीयू से संबद्ध विकासशील राज्य शोध केंद्र द्वारा जारी चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में भी भाजपा को 214 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है जबकि आप को 29 और कांग्रेस को 24 सीटें मिलने की बात कही गई है। संगठन का 39147 मतदाताओं से मिले नमूनों के आधार पर सभी 272 वार्ड में सर्वेक्षण करने का दावा किया गया है।
 
तीन नगर निगमों के 272 वार्ड में से 270 वार्ड के लिए आज सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ। मौजपुर और सराय पीपल थाला वार्ड में उम्मीदवारों की मौत के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया। इसमें दिल्ली के लगभग 1.32 करोड़ मतदाता उत्तरी निगम के 103, दक्षिणी निगम के 104 और पूर्वी निगम के 63 वार्ड के लिए हो रहे चुनाव में लगभग 13 हजार उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें भाजपा के 266, आप के 262, कांग्रेस के 267 और स्वराज इंडिया के 109 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

Show comments

जरूर पढ़ें

90 घंटे काम करो, पत्नी को कितनी देर तक निहारोगे, नारायण मूर्ति के बाद L&T चेयरमैन का बयान, दीपिका पादुकोण नाराज

आग के आतंक के आगे पस्त अमेरिका : कैलिफोर्निया में 5 लोगों की मौत, 60 से 70 करोड़ के घर स्वाहा, हॉलीवुड की हस्तियों के घरों में आग

Beed Sarpanch Murder : क्‍या हत्‍यारों को था राजनीतिक समर्थन, सरपंच के परिजन बोले- जांच से होगा मामले का खुलासा

Aliens: एलियंस ने धरती पर बसा रखा है शहर, आखिर कहां है ये एलियंस सिटी?

Alien ने महिला को किया 18 बार प्रेग्नेंट, पुरुष का दावा- एलियंस के यंत्र से टूट गई शादी, अपहरण, गर्भावस्था और दावों की अनसुनी कहानियां

सभी देखें

नवीनतम

सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली, भारत रैंकिंग में 5 स्थान फिसला, पाकिस्तान का बुरा हाल

महिला सशक्तिकरण की दिशा में मोहन सरकार का बड़ा कदम, उद्योगों में कार्यरत महिला श्रमिकों को मिलेगा 5 हजार का इंसेटिव

डॉलर के मुकाबले रुपया टूटा, अब तक के सबसे निचले स्तर पर, जानिए कितनी हुई गिरावट

डल्लेवाल का भाजपा पर निशाना, कहा- अकाल तख्त नहीं PM मोदी पर दबाव डालें

अमेरिकी पत्रिका ने नीरज को 2024 का सर्वश्रेष्ठ भाला फेंक खिलाड़ी करार दिया

अगला लेख