दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में छात्र की चाकू मारकर हत्या, जानिए पूरा मामला

Webdunia
रविवार, 18 जून 2023 (23:04 IST)
Delhi University : दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के प्रथम वर्ष के एक छात्र की रविवार को दक्षिण परिसर (साउथ कैंपस) में आर्यभट्ट कॉलेज के बाहर कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान पश्चिम विहार के रहने वाले निखिल चौहान (19) के रूप में की गई है और वह स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) से राजनीति विज्ञान में बीए (ऑनर्स) की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस को चरक पालिका अस्पताल से निखिल चौहान के भर्ती होने के बारे में सूचना मिली और वह मौके पर पहुंची।
 
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि करीब एक सप्ताह पहले स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के एक छात्र ने कॉलेज में निखिल की प्रेमिका के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रविवार को अपराह्न करीब 12.30 बजे, आरोपी और उसके तीन सहयोगी आर्यभट्ट कॉलेज के बाहर निखिल से मिले और उसके सीने में कथित तौर पर चाकू घोंप दिया।
 
उन्होंने कहा कि निखिल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
 
पुलिस को संदेह है कि कथित दुर्व्यवहार की घटना को लेकर निखिल और आरोपियों के बीच बहस के बाद उस पर हमला किया गया था।
 
पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और घटना स्थल पर और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम का गठन किया गया है।
 
पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव पीड़ित परिवार के सदस्यों को सौंप दिया जाएगा।
 
इस घटना को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया, ‘‘उपराज्यपाल साहब, आप क्या कर रहे हैं? मेरी दिल्ली की कानून एवं न्याय व्यवस्था बर्बाद हो गई है। आपने हमारी दिल्ली का क्या हाल कर दिया है सर?’’
 
सौरभ भारद्वाज ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि दिल्ली में कानून का डर समाप्त हो गया है। सबको पता है, दिल्ली पुलिस केवल राजनीतिक लोगों पर झूठे मामले दर्ज करने के काम आ रही है। बृजभूषण जैसों को बचाने के काम में लगी है। पुलिस वाले क्या करें? वही करेंगे जो उपराज्यपाल साहब करवाएंगे। भाषा  Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख