दिल्ली सरकार ने सिनेमाघरों के लिए जारी की SOP, एसोसिएशन ने दिया CM केजरीवाल को धन्यवाद

Webdunia
बुधवार, 14 अक्टूबर 2020 (21:23 IST)
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दिल्ली सिनेमा हॉल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए दिल्ली के लोगों और संगठनों को मिलकर काम करना होगा।

सिनेमा संगठनों के प्रतिनिधियों ने दिल्ली में सिनेमा हॉल खोलने के लिए दिल्ली सरकार का धन्यवाद जताया। दिल्ली मुख्यमंत्री ने कहा कि सिनेमा हॉल  संगठनों को सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। केंद्र और राज्य सरकार के सैनिटाइजेशन संबंधी दिशा-निर्देश और संचालन प्रक्रिया के मानकों (SOP) का पालन करना होगा।
ALSO READ: दिल्ली के मंत्री सत्येन्द्र जैन का आग्रह, बंद करें 11 थर्मल पॉवर प्लांट
केजरीवाल ने कहा कि पिछले 7 महीने हमारे लिए बहुत कठिन रहे हैं। पूरा देश और दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली ने कोरोना के खिलाफ मजबूती से बहुत कठिन लड़ाई लड़ी है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है।

कोरोना लॉकडाउन के कारण दिल्ली की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई थी। अब हमें सामूहिक प्रयासों से दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना है। हम हमेशा के लिए लॉकडाउन में नहीं रह सकते हैं। हमें दिल्ली की अर्थव्यवस्था को खोलना होगा।

केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों और आदेशों के मुताबिक दिल्ली सरकार ने अनलॉक एक अवधि के बाद दिल्ली की आर्थिक गतिविथियों को खोल दिया है। मुझे उम्मीद है कि केंद्र और राज्य सरकार के दिशा निर्देशों और संचालन प्रक्रिया के मानकों (एसओपी) का सिनेमा हॉल कड़ाई से पालन करेंगे। सिनेमा हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन प्रोटोकॉल का पालन करना बहुत आवश्यक है।
 
बैठक में पीवीआर, एम2के, मूवी टाइम, सिनेमा पॉलिस, आइनॉक्स, यूनिटी, पैसिफिक आदि थिएटर कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल थे। उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि भारत सरकार के साथ-साथ दिल्ली सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों और एसओपी का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। सिनेमाघरों से जुड़े संगठनों ने गृह मंत्रालय के साथ राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के आधार पर सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति देने के लिए सीएम का आभार जताया। 
ALSO READ: दिल्ली में डेंगू के खिलाफ केजरीवाल सरकार का अनूठा अभियान
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लगातार प्रयास के बाद 7 अक्टूबर को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने 15 अक्टूबर से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ राजधानी में सभी सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति दी है।
   
इन निर्देशों का करना होगा पालन
- दर्शकों को अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड करना होगा। 
- फिल्म देखते समय खाने-पीने की वस्तुओं पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
- सिनेमाघरों में दर्शकों को एक-एक सीट छोड़कर बैठाने का इंतजाम करना होगा।
- जिन सीटों को मोड़ा नहीं जा सकता है, उनके ऊपर क्रॉस का निशाना लगाना होगा।
- फिल्म देखने के लिए टिकट खरीदने की पूरी व्यवस्था ऑनलाइन होगी।
- दर्शकों की सुविधा के मुताबिक एसी की तकनीकी प्रणाली में बदलाव करना होगा। - प्रवेश-निकास द्वार, सीट और लॉबी को समय-समय पर साफ करना होगा।
- सिनेमा हॉल में प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहन कर रहना होगा और दर्शकों को सैनिटाइजर देना होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोदी के बाद कौन? दिल्ली में बंद कमरों में हो रही मैराथन मीटिंग्स ने मचाया सियासी तूफान!

सैनिक वर्दी में आए थे आतंकी, नाम और धर्म पूछकर पर्यटकों को मौत के घाट उतारा, पढ़िए कैसे रची थी पूरी साजिश

एक जोड़ी चप्पल लौटाना पड़ा महंगा, 99 हजार की ऑनलाइन ठगी का हो गए शिकार

आतंकियों ने धर्म पूछा, और मार दी गोली, नवविवाहिता पत्नी के नहीं थम रहे आंसू

मराठवाड़ा में किसानों की आत्‍महत्‍या का आंकड़ा हैरान कर देगा, 3 महीनों में इतने किसानों ने दी जान

सभी देखें

नवीनतम

Pahalgam attack : एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए देश एकजुट, बोले CM डॉ. मोहन यादव

मरमारा सागर में भूकंप से हिला इस्तांबुल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

Pahalgam Terror Attack: हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

पहलगाम हमला: महबूबा मुफ्ती ने देशवासियों से मांगी माफी

अगला लेख