खुलासा! डेरा ने हिंसा भड़काने के लिए दिए थे पांच करोड़

Haryana
Webdunia
शुक्रवार, 8 सितम्बर 2017 (08:12 IST)
पंचकूला। हरियाणा में सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को यौन शोषण मामले में स्थानीय सीबीआई अदालत की ओर से गत 25 अगस्त को दोषी ठहराए जाने के बाद भड़की हिंसा के लिए डेरा ने पांच करोड़ रुपए खर्च किए थे।
 
हिंसा की घटनाओं के लिए गठित एसआईटी ने शुरुआती जांच में खुलासा किया है कि डेरा प्रबंधन ने उक्त मामले में डेरा प्रमुख के दोषी पाए जाने के स्थिति में पंचकूला शाखा के अध्यक्ष चमकौर सिंह को वहां बड़ी संख्या में मौजूद डेरा समर्थकों को उकसाने तथा दंगा भड़काने के लिए पांच करोड़ रुपए दिए थे।
 
सूत्रों के अनुसार पंजाब के ढकोली गांव का निवासी चमकौर सिंह पर पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देश पर गत 28 अगस्त को राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज हुआ था। उसके बाद से वह परिवार समेत फरार है।
 
बताया जाता है कि इस हिंसा फैलाने के षडयंत्र में डेरा प्रमुख की दत्तक पुत्री हनीप्रीत इंसा, प्रवक्ता आदित्य इंसा और डेरा के पत्रकार सुरेंद्र धीमान इंसा के भी कथित तौर पर शामिल होने की बात भी सामने आ रही है। इनमें से धीमान को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है तथा हनीप्रीत और आदित्य अभी भी फरार हैं और इनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है।
 
यह बात भी सामने आई है कि डेरा ने अपने समर्थकों को भरोसा दिया कि हिंसा में किसी भी जान जाने पर उसके परिवार की पूरी मदद की जाएगी। पुलिस अब चमकौर और अन्यों की तलाश कर रही है तथा इनकी गिरफ्तारी के बाद ही कई और खुलासे हो सकते हैं।
 
उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त को भड़की हिंसा की घटनाओं में लगभग 40 लोग मारे गए थे तथा 260 से अधिक अन्य घायल हो गए थे। (वार्ता) 

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

शादी का झांसा देकर नाबालिग से 3 माह तक दुष्कर्म, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी

देवेंद्र फडणवीस बोले- पीएम मोदी के उत्तराधिकारी पर चर्चा की कोई जरूरत नहीं

पूर्व केंद्रीय मंत्री व्यास आरती करते समय झुलसीं, अहमदाबाद भेजा

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

अगला लेख