Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीय का देसी जुगाड़, ट्रेन में जब लेटने को सीट नहीं मिली तो किया कमाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारतीय का देसी जुगाड़, ट्रेन में जब लेटने को सीट नहीं मिली तो किया कमाल
, शुक्रवार, 20 मई 2022 (09:57 IST)
देसी जुगाड़ कमाल की कला है  और इसमें भारतीय उस्ताद हैं! जी हां, मसला कोई भी हो... भारतीय हल निकाल ही लेते हैं। अब इन एक चचा ने ट्रेन की भीड़ में भी बैठे-बैठे सोने का मस्त जुगाड़ निकाल लिया। सोशल मीडिया पर वायरल एक इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कुछ यात्री भारतीय रेल में सफर कर रहे हैं। लेकिन उनमें से एक शख्स बड़े ही अलहदा अंदाज में सोता दिख रहा है।
 
दरअसल, बंदे ने देसी जुगाड़ से अपने सिर को नीचे गिरने से रोका हुआ है। मतलब वो होता है ना कि जब हम बैठे-बैठे सोने लगते हैं तो हमारी गर्दन एक तरफ गिरने लगती है। इसके कारण कभी-कभार जोर का झटका लगता है और आदमी नींद से जाग जाता है। अब भीड़ में किसी का सहारा भी तो नहीं ले सकते। ऐसे में इस बंदे ने एक गमछे की मदद से ऐसा कारनामा किया कि इंटरनेट की पब्लिक उसके जुगाड़ की दीवानी हो गई। कुछ लोग तो बंदे को इस हैरतअंगेज जुगाड़ के लिए दंडवत प्रणाम भी करने को तैयार हैं!

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

27 माह बाद सपा नेता आजम खान जेल से रिहा