Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विकसित युवा विकसित भारत-2023 थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता

हमें फॉलो करें विकसित युवा विकसित भारत-2023 थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता
गंगटोक। सिक्क्मि प्रोफेशनल कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने विकसित युवा विकसित भारत-2023 थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। कुलसचिव, प्रो. रमेश कुमार रावत ने विजेता टीम के सदस्यों को पुरस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता का आयोजन 14 जनवरी 2023 को सिक्किम प्रोफेशनल युनिवर्सिटी के सेमीनार हॉल में किया गया।
 
प्रतियोगिता में युनिवर्सिटी में संचालित सिक्किम प्रोफेशनल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के 60 विद्यार्थियों ने 10 समूहों में भाग लिया एवं 10 पोस्टर बनाए। प्रतियोगिता में कॉलेज की प्राध्यापिका सांगेय एल शेरपा, दीपिका शर्मा एवं श्रद्धा प्रधान ने जजेस की भूमिका निभाई।
 
पोस्टर प्रतियोगिता में बीएससी नर्सिंग तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं मिरांग गेटे, मेनुका क्षेत्री, आस्था रॉय, ओगमु डी भूटिया, लिदिया गुरूंग एवं मिलिसा बिस्वाकर्मा के ग्रुप अनरावेल्स ने प्रथम स्थान पर रहते हुए पोस्टर प्रतियोगिता जीती। सिक्किम प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के कुलसचिव, प्रो. रमेश कुमार रावत ने विजेता टीम के सदस्यों को पुरस्कार वितरित किए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्राइवेट जेट से चलने वाले अरबपति सांसद बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह के अनसुने किस्से