New Year पर बांकेबिहारी मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, कोरोना को लेकर सता रहा है डर

हिमा अग्रवाल
शनिवार, 31 दिसंबर 2022 (21:48 IST)
बीते साल को विदाई देने और नए साल की शुभ शुरुआत करने के लिए धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओंका अपार जनसमूह उमड़ रहा है। उत्तरप्रदेश के बांकेबिहारी मंदिर में प्रभु के दर्शनों के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं। दर्शनार्थियों को न कोविड का डर है और न किसी प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है।

हालात ये हैं कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों के शीतलहर में भी पसीने छूट रहे हैं। यह हाल बांके बिहारीजी का ही नहीं, बल्कि सभी पौराणिक महत्व के धार्मिक स्थलों का है। वैष्णो देवी के दर्शनों को भी अपार जनसमूह जम्मू से लेकर कटरा और मां वैष्णो देवी के दरबार में उमड़ रहा है।
 
पिछली 1 जनवरी को भारी भीड़ उमड़ने पर माता वैष्णो देवी के भवन में भगदड़ मच गई थी। इसमें श्रद्धालु हताहत हुए थे। इसी के मद्देनजर वहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 500 सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही प्रत्येक यात्री को रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिटी कार्ड दिया जा रहा है लेकिन वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में सुरक्षाकर्मी बांके बिहारीजी की कृपा को सर्वोपरि मानते हुए व्यवस्था बनाने में पूरी शिद्दत से जुटे हुए हैं। 
मथुरा वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारीजी मंदिर में श्रद्धालुओं की भरी भीड़ है और समूचा वृंदावन बांके बिहारी लाल के जयकारों से गुंजायमान है। देश-विदेश से पुराने साल को विदाई देने और नए साल का आगाज करने लाखो की संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्य बांके बिहारीजी के दर्शन कर पुण्य अर्जित करने पहुंचे हुए हैं।

श्रद्धालुओं के आगमन का क्रम लगातार जारी है। भीड़ इतनी है कि वृंदावन में हर सड़क और गली खचाखच भरी हुई है। मंदिर में दर्शन को 1 किलोमीटर से भी अधिक लंबी लाइन लगी है और भक्त अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं।
 
ग्रेग्रियरन कैलेंडर के नए साल पर अपने आराध्य के दर्शन कर उनसे अपने मंगल के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। मनौतियां मान रहे हैं। देश-विदेश से लाखो की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं द्वारा किए जा रहे जयघोष पूरे वृंदावन में गुजायमान है। एक और जहां भक्त लंबी लाइन में लगकर भगवान के दर्शन कर रहे हैं, वहीं पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है लेकिन बांके बिहा जी मंदिर के सेवायत, प्रशासन की इस व्यवस्था से संतुष्ट नहीं हैं।

प्रशासन पर अनिमियताओ के आरोप लगाने लगे हैं। महत्वपूर्ण यह भी है कि मंदिर में कोविड की गाइडलाइन का कोई भी पालन नहीं हो रहा है। इससे मंदिर सेवायतों को कोरोना का डर सताने लगा है।

साथ ही वृंदाबन में यातायात व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है और चारों तरफ जाम ही जाम नजर आने लगा है। जाम और अव्यवस्था से श्रद्धालु खासे परेशान भी हैं और क्षुब्ध भी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख