वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन को उमड़ी भीड़, नियंत्रण से बाहर हुई व्यवस्था

हिमा अग्रवाल
रविवार, 13 नवंबर 2022 (20:33 IST)
उत्तर प्रदेश के वृंदावन क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में भक्तों का सैलाब आ गया। पुलिस ने बांके बिहारी के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस-प्रशासन का यह प्रयास पूरी तरह से विफल नजर आया। बेरीकेडिंग को तोड़ते हुए कृष्ण भक्त आगे बढ़ते गए, बिगड़ती व्यवस्थाओं के कारण सैकड़ों श्रद्धालु बांके बिहारी के दर्शन से वंचित रह गए।

बांके बिहारी मंदिर में कार्तिक मास में भक्तों का तांता लगा रहता है, लेकिन कार्तिक माह समाप्त होने के बाद कृष्ण दर्शन के लिए अनुयायियों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसके चलते रविवार को वृंदावन में ऐसी भीड़ उमड़ी की पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। मंदिर परिसर के आसपास की सभी गलियां भक्तों से भर गई और स्थानीय लोग घरों में कैद हो गए।

रविवार को छुट्टी का दिन होने के चलते दूरदराज से श्रद्धालु वृंदावन पहुंच गए, बांके बिहारी मंदिर के कपाट खुलने से पहले ही लंबी-लंबी कतारों में लगे भक्तों को देखकर पुलिस और मंदिर प्रशासन के होश उड़ गए। देखते ही देखते भीड़ का दबाव बढ़ने लगा, भीड़ बढ़ती हुई देखकर पुलिस ने मोर्चा संभाला।

भक्तों के सैलाब से पुलिस व्यवस्था विफल हो गई, जिसके चलते वहां सफोकेशन बढ़ गई और उन्नाव से भ्रमण टूर पर आई दो छात्राएं व राजस्थान से आई एक महिला बेहोश हो गई।

भीड़ के बीच से पुलिस इन तीनों को उठाकर बिहारी जी चौकी ले आई और चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। रविवार को वृंदावन में उमड़ी भीड़ ने अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। अपने आराध्य बांके बिहारी जी के दर्शन को आतुर भक्तों ने मंदिर से जुड़े सभी संपर्क मार्गों पर अपना कब्जा सुबह से ही कर लिया था।

भीड़ को देखते हुए पुलिस ने व्यवस्था बनाने के लिए जगह-जगह बेरीकेडिंग कर रखी थी, लेकिन मंदिर परिसर में घुसने के लिए पीछे से आ रहे धक्के के कारण लोगों को रोक पाना मुमकिन नहीं हो पा रहा था। भीड़ में फंसे हजारों भक्तों को अपने इष्ट के दर्शन के बिना वापस लौटना पड़ा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह का बड़ा दावा, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिया यह बयान

घुसपैठियों को राहुल गांधी के घर क्यों नहीं भेज देते, असम के मुख्यमंत्री हिमंत ने क्‍यों दिया यह बयान

रेलवे का बड़ा ऐलान, टिकट बुकिंग पर मिलेगी छूट, जानिए कैसे उठाएं फायदा

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहां हैं, क्‍या वे सेफ हैं? कपिल सिब्बल ने किससे किया यह सवाल

ट्रंप टैरिफ ने निवेशकों को डराया, शेयर बाजार 3 माह के निचले स्तर पर, कैसा रहेगा अगला सप्ताह?

सभी देखें

नवीनतम

Operation Sindoor के बीच सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी की गंभीर चेतावनी, जल्द हो सकता है अगला युद्ध

LIVE: हरियाणा के झज्‍जर में आए भूकंप के झटके, 3.1 रही तीव्रता

RBI का बैंकों को बड़ा निर्देश, बैंक खातों और लॉकर से संबंधित दावों का 15 दिन के अंदर निपटान नहीं करने पर देना होगा मुआवजा

'ब्रह्मा' बदल देगी एमपी की सूरत, रोजगार-उद्योगों की लगेगी झड़ी, जानें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किस बात पर दिया जोर?

क्या NDA ने तय किया उपराष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार, इंडिया गठबंधन ने बनाया यह प्लान

अगला लेख