Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बड़ी खबर : कमलनाथ सरकार ने DGP विवेक जौहरी को दिया 2 साल का एक्सटेंशन

हमें फॉलो करें बड़ी खबर : कमलनाथ सरकार ने DGP विवेक जौहरी को दिया 2 साल का एक्सटेंशन
, सोमवार, 16 मार्च 2020 (00:07 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों चल रहे सियासी घमासान के बीच रविवार को अचानक कमलनाथ सरकार ने पुलिस महानिदेशक (DGP) विवेक जौहरी को 2 साल का एक्सटेंशन देने का निर्णय लिया है। जौहरी इसी साल 30 सितम्बर को रिटायर होने जा रहे थे लेकिन अब वे मार्च 2022 में रिटायर होंगे।
 
राज्य सरकार ने जौहरी को अगले 2 साल के लिए पुलिस महानिदेशक, भोपाल का एक्सटेंशन देते हुए उनकी नियुक्ति संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं। मध्यप्रदेश शासन, गृह विभाग के सचिव राजेश जैन ने इसकी सूचना दिल्ली, भोपाल और ग्वालियर के सभी संबंधित विभागों को दी है। 
 
उल्लेखनीय है कि 5 मार्च को प्रदेश सरकार ने डीजीपी वीके सिंह को पद से हटाया था। सिंह के स्थान पर राज्य सरकार ने केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल के तौर पर पदस्थ मप्र कैडर के 1984 बैच के IPS अधिकारी विवेक जौहरी को DGP बनाया था।
 
जौहरी के पदभार संभालने तक सायबर सेल के स्पेशल डीजी राजेन्द्र कुमार को प्रभारी DGP बनाया गया था। माना जा रहा था कि जौहरी केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस नहीं लौटेंगे। ऐसे में जौहरी ही कार्यभार संभालते रहेंगे। राजनीतिक उठापटक तेज होने के चलते केन्द्र सरकार ने जौहरी को रिलीव कर दिया था। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Virus live updates : इटली में कोरोना वायरस संक्रमण से 1 दिन में 368 लोगों की मौतें