पत्रकार दिनेश जोशी का निधन

Webdunia
मंगलवार, 26 मई 2015 (14:29 IST)
इंदौर। वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जोशी (नईदुनिया) का लंबी बीमारी के बाद सोमवार शाम निधन हो गया। मिलनसार और पत्रकारिता जगत में काका के नाम से पहचाने जाने वाले  55 वर्षीय श्री जोशी का  रामबाग श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। 
श्मशान घाट पर आयोजित शोकसभा में गणमान्यजनों ने श्री जोशी के व्यक्तित्व और कृतित्व का स्मरण किया।
 
इस अवसर पर नईदुनिया के प्रधान संपादक आनंद पांडेय, भाजपा नेता गोविन्द मालू, वरिष्ठ पत्रकारद्वय विभूति शर्मा, शशीन्द्र जलधारी, वेबदुनिया के संपादक जयदीप कर्णिक समेत पत्रकारिता जगत से जुड़ी अन्य हस्तियां भी मौजूद थीं। 

श्री जोशी अक्टूबर 2013 से ब्रेन ट्‍यूमर बीमारी से परेशान थे। उन्होंने तिरुचिरापल्ली में ऑपरेशन भी करवाया लेकिन इसके बाद भी वे स्वस्थ नहीं हो सके और उन्होंने 25 मई की शाम को अंतिम सांस ली।

श्री जोशी 70 और 80 के दशक में राष्ट्रीय स्तर के हैंडबॉल खिलाड़ी रहे और हैंडबॉल की कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के साथ अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व किया। 

उनके पत्रकारिता जीवन की शुरुआत 1986 से हुई। उन्होंने सबसे ज्यादा समय 'नईदुनिया' में विभिन्न पदों पर बिताया। वे जोशीले, कर्मठ और अपनी विशिष्ट शैली की पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे। अपने समय की राष्ट्रीय पत्रिका दिनमान, खेल भारती के अलावा जनसत्ता में भी उनके लेख प्रकाशित होते रहे। 

पिछले कुछ महीनों को छोड़ दिया जाए तो कैंसर जैसी गंभीर बी‍मारी के बावजूद वे जिंदगी को जीने का खुद भी लुत्फ उठाते रहे और दूसरों के लिए भी प्रेरणा पुंज बनते रहे।

कैंसर के कारण आखिरी वक्त में उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था लेकिन इसके बावजूद वे इस बीमारी से लड़ते रहे और आखिरकार 25 मई की शाम को जीवन की डोर टूट गई। 

उनके परिवार में पत्नी  डॉ. अनीता जोशी (परियोजना अधिकारी, महिला बाल विकास, बाल निकेतन संघ) और दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी अंशी सेंट्रल स्कूल में 11वीं तथा छोटी बेटी भाविका 7वीं कक्षा की छात्रा हैं।

अपने करीब 30 साल के पत्रकारिता जीवन में वे अपनी ईमानदार और जुझारुपन छवि के लिए हमेशा यादों में बसे रहेंगे। श्री जोशी का निधन पूरे इंदौर पत्रकार जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। 
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

स्वाति मालीवाल का आरोप, सिर्फ 50 सेकंड का वीडियो रिलीज किया, CCTV फुटेज भी गायब

Lok Sabha Elections 2024 : रायबरेली में भाजपा ही करेगी राहुल गांधी की जीत आसान

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

जर्मन मीडिया को भारतीय मुसलमान प्रिय हैं, जर्मन मुसलमान अप्रिय