हरियाणा में महिला कुश्ती अकादमी संचालक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या

Webdunia
सोमवार, 18 सितम्बर 2023 (19:28 IST)
Murder of women's wrestling academy Director : हरियाणा के जींद जिले के सिवाहा गांव में बीती देर रात कहासुनी के चलते महिला कुश्ती अकादमी के संचालक की कुछ युवकों ने हमला करके हत्या कर दी। पुलिस की टीम लगातार छापे मार रही हैं और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। सोमवार को सिविल अस्पताल में मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और शव लेने से इनकार कर दिया।
 
इसके बाद थाना प्रभारी संजय परिजनों के पास पहुंचे और कहा कि पुलिस की टीम लगातार छापे मार रही हैं और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थाना प्रभारी के आश्वासन पर परिजन ने सहमति जताई और शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
पुलिस ने बताया कि सिवाहा का निवासी सुनील (38) गांव में ही महिला कुश्ती अकादमी चलाता था और बीती देर रात वह खरकरामजी गांव में रहने वाले अपने दोस्तों पवन तथा अशोक के साथ अकादमी से घर लौट रहा था।
 
पुलिस के अनुसर, गांव में एक गली के मोड़ पर गांव का ही रहने वाला मित्ता नामक व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ खड़ा हुआ था और जब सुनील ने युवकों के खड़े होने के बारे में पूछा तो उसी दौरान मित्ता व उसके साथियों ने लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया।
 
पुलिस ने कहा कि जब पवन तथा अशोक ने सुनील को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार सिर में डंडे लगने के कारण सुनील खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर गया और शोर सुनकर जब ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।
 
पुलिस ने बताया कि सुनील को गंभीर हालात में सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दिन में भी मित्ता तथा सुनील के बीच कहासुनी हुई थी, तब मामला शांत हो गया था।
 
सदर थाना पुलिस ने मृतक के भाई अनिल की शिकायत पर मित्ता, नीरज, विशेष, मित्ता के साले सुमित को नामजद कर चार-पांच लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

अब वे हमारे साथ नहीं, शशि थरूर को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बयान ने मचाई हलचल, क्या होने वाली है CWC से छुट्टी

सड़क हादसों में 6 कांवड़ियों की मौत, 20 अन्य घायल

Air India crash: AAIB ने अनुभवी पायलट आरएस संधू को हादसे की जांच में विशेषज्ञ के रूप में शामिल किया

दुबई-स्पेन यात्रा से मिले 11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव बोले- भोपाली अंदाज में हुआ दौरे का समापन

Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप के 50 दिनों के अल्टीमेटम के बीच आया रूस का बयान, हम शांति के लिए तैयार लेकिन

अगला लेख