Manohar dhakad Viral video: मंदसौर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर खुलेआम महिला से शारीरिक संबंध बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद अब मामले में नया मोड़ आ गया है। मनोहर लाल धाकड़ ने कहा है कि वीडियो फर्जी है, इससे मेरा कोई वास्ता नहीं है। वीडियो दिख रहा शख्स मैं नहीं हूं, न ही गाड़ी मेरी है। इतना ही नहीं धाकड़ ने वीडियो वायरल करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।
जांच से सच आएगा सामने : इस बीच, मनोहर धाकड़ को जमानत भी मिल गई है। उन्होंने वायरल हो रहे वीडियो को फर्जी बताया और खुद को बदनाम करने की साजिश बताया है। धाकड़ ने वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की बात कही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 13 मई का है। इस बीच, धाकड़ ने कहा कि वीडियो में दिखाई दे रही गाड़ी को मैं बेच चुका हूं। मेरा इससे अब कोई लेना देना नहीं है। जांच के बाद वीडियो की सत्यता भी सामने आ जाएगी। मैं कोर्ट में अपनी बात पूरी मजबूती से रखूंगा।
भाजपा और धाकड़ समाज ने पल्ला झाड़ा : धाकड़ के दावे में कितनी सच्चाई है इसका जांच के बाद ही खुलासा होगा, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद धाकड़ समाज ने ही उनसे पल्ला झाड़ लिया था और समाज के पद से हटा दिया था। भाजपा ने भी इस पूरे मामले से यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि वीडियो दिख रहा शख्स पार्टी का प्राथमिक सदस्य नहीं है।
क्या है पूरा मामला : मंदसौर जिले की दलौदा तहसील के ग्राम बनी निवासी मनोहरलाल धाकड़ का खुलेआम शारीरिक संबंध बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला बिना कपड़ों के उनके साथ दिख रही है। पूरा मामला दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है। वीडियो 13 मई का बताया जा रहा है। वीडियो में दोनों एक सफेद रंग की कार से हाईवे पर उतरते दिखते हैं। इस दौरान महिला बिना कपड़ों के थी। कार परिवहन विभाग के रिकॉर्ड में मनोहरलाल धाकड़ के ही नाम पर दर्ज है। हालांकि मनोहरलाल धाकड़ के साथ महिला कौन है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala