Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 26 April 2025
webdunia

कुशीनगर में जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठा युवक, हिरासत में पूछताछ

Advertiesment
हमें फॉलो करें District Magistrate Kushinagar
, बुधवार, 6 फ़रवरी 2019 (16:59 IST)
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले की तमकुहीराज तहसील में समाधान दिवस के दौरान एक युवक जिलाधिकारी (डीएम) की कुर्सी पर बैठ गया। वह खुद को डीएम बताने लगा। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि मंगलवार को तहसील कार्यालय में समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहुंचे नहीं थे। इसी दौरान तरया सुजान के कोइन्दी बुजुर्ग गांव का निवासी भोला यादव अचानक डीएम की कुर्सी पर बैठ गया। वह खुद को कुशीनगर का डीएम भी कहने लगा।

युवक की इस हरकत को देखकर वहां मौजूद अधिकारी और कर्मचारी हैरत में पड़ गए। इसके बाद तमकुहीराज के चौकी प्रभारी संजय सिंह ने युवक को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ चल रही है। बताया जा रहा है कि युवक कुछ दिन पहले तहसील कार्यालय में रंगरोगन का काम कर रहा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी को देश से बाहर जाने से रोका, काली सूची में है नाम