दिल्ली : Arvind Kejriwal का ऐलान, 25 फरवरी से होगा Baba Bhimrao Ambedkar के जीवन पर नाटक

Webdunia
शनिवार, 12 फ़रवरी 2022 (17:34 IST)
नई दिल्ली। आप सरकार द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महान एवं प्रेरणादायी जीवन को एक संगीतमय नाटक के ज़रिए दर्शाया जाएगा। 
 
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दुनिया भर में बाबा साहब के करोड़ों प्रशंसक व अनुयायी हैं और उनमें से एक मैं भी हूं। उनके जीवन पर दुनिया का सबसे बड़ा शो दिल्ली में 25 फरवरी से शुरू होगा। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 12 मार्च तक चलने वाले इस भव्य नाटक के प्रतिदिन दो शो होंगे। जाने-माने कलाकार रोहित रॉय बाबा साहब की भूमिका निभाएंगे। 
 
मुफ्त होगा टिकट, मोबाइल से होगा बुक : केजरीवाल ने कहा कि जनता के लिए यह शो बिल्कुल मुफ्त है, लेकिन सीमित सीट होने के कारण टिकट पहले बुक करना होगा। मोबाइल नंबर 8800009938 पर काल करके या www.babasahebmusical.in जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।
 
दिल्ली सरकार ने बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके जीवन पर भव्य संगीतमय नाटक आयोजित करने का निर्णय लिया था। पहले यह नाटक 5 जनवरी से शुरू होने वाला था, लेकिन ओमिक्रॉन की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा था। 
 
संघर्ष से प्रेरणा : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बाबा साहब डॉ. अंबेडकर हमारे देश के सबसे महानतम नेताओं में से एक माने जाते हैं। उन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया। उनके जीवन हम सब को बहुत प्रेरणा मिलती है। 
 
दुनिया भर में उनके करोड़ों-करोड़ों प्रसंशक हैं, भक्त हैं, अनुयायी है और उन करोड़ों भक्तों में से एक मैं भी हूं। मैं बाबा साहब की पूजा करता हूं। 
 
बाबा साहब ने पूरा जीवन संघर्ष किया। संघर्ष करके जिस तरह से उन्होंने गरीब व दलित लोगों के न्याय के लिए लड़ा और एक गरीब परिवार से निकल कर वे देश के कानून मंत्री बने और देश का संविधान लिखे। 
 
दिसंबर के महीने में उनके महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया था कि बाबा साहब अंबेडकर के जीवन पर हम एक बहुत बड़ा शो का आयोजन करेंगे। जिसे जनता को दिखाएंगे, ताकि दिल्ली की सारी जनता उनसे प्रेरित हो सके। 
 
5 जनवरी से शुरू होने वाला था : केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के जीवन पर आधारित यह नाटक 5 जनवरी से शुरू होने वाला था, लेकिन ओमिक्रॉन कोरोना की लहर के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। शो दोबारा 25 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। 25 फरवरी से 12 मार्च तक प्रतिदिन यह शो जवाहर लाल स्टेडियम में नाट्य मंचन का आयोजन किया जाएगा। 
 
बाबा साहब अंबेडकर के जीवन पर आधारित शायद यह दुनिया का सबसे बड़ा शो होगा। प्रतिदिन दो शो का आयोजन किया जाएगा। पहला शाम शो 4 बजे होगा और दूसरा शाम 7 बजे आयोजित होगा। यह शो जनता के लिए बिल्कुल मुफ्त है। लेकिन स्टेडियम में सीट सीमित हैं। इसलिए इच्छुक लोगों को प्रत्येक शो को देखने के लिए अपनी सीट पहले से बुक करनी पड़ेगी।
 
दुनिया में पहली बार मेगा शो : केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर की भूमिका रोहित रॉय करेंगे। रोहित रॉय एक जाने-माने कलाकार हैं। यह एक बहुत बड़ा मेगा शो है, जिसमें 100 फुट बड़ा स्टेज है और उसके उपर 40 फीट का रिवाल्विंग स्टेज है। यह बहुत बड़ा शो है। मैं समझता हूं कि पूरी दुनिया के अंदर इस स्तर का शो पहली बार दिल्ली में किया जा रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

pan 2.0 project : PAN 2.0 आने से क्या अवैध हो जाएगा पुराना PAN Card

ICG ने अंडमान के पास से किया 5500 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

LIVE: SC में बोले पीएम मोदी- संविधान की मूल प्रति में भगवान राम

अगला लेख