Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जम्मू में सैन्य क्षेत्र के पास फिर दिखा संदिग्ध ड्रोन, पुलिस अलर्ट

हमें फॉलो करें जम्मू में सैन्य क्षेत्र के पास फिर दिखा संदिग्ध ड्रोन, पुलिस अलर्ट
, शनिवार, 24 जुलाई 2021 (07:31 IST)
जम्मू। जम्मू में सैन्य क्षेत्र के पास शुक्रवार को देर शाम एक संदिग्ध ड्रोन देखा गया। पुलिस ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है और पूरे क्षेत्र की घेराबंद कर दी गई है।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कालूचक में सैन्य चक के पास देर शाम लगभग आठ बजकर 25 मिनट पर एक सफेद रोशनी वाला ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया।
 
ड्रोन जमीन से लगभग 150-200 मीटर की ऊंचाई पर उड़ रही थी और इसे एक मिनट तक देखा गया। यह जम्मू की ओर से आया और ग्राम बीरपुर में रत्नुचक की ओर निकल गई। 
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले जम्मू पुलिस ने एक आतंकवादियों की साजिश को नाकाम कर दिया और अखनूर इलाके में शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण से लैस जैश-ए-मोहम्मद के एक ड्रोन को मार गिराया।
 
जिस ड्रोन को पुलिस ने गिराया है वह 20 किलोमीटर तक चलता है। लेकिन जब उससे पेलोड होता है तो 10 किलोमीटर तक ही चल पाता है। कठुआ में जिस ड्रोन को गिराया गया था वह हथियार लेकर 12 से 13 किलोमीटर तक उड़ा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अहमदाबाद की फैक्‍ट्री में ‘सिलेंडर ब्‍लास्‍ट’, मप्र के एक ही परिवार के 7 मजदूरों की मौत, हादसे के वक्‍त सो रहे थे सभी लोग