Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पंजाब में मादक पदार्थ व आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, एक शख्स गिरफ्तार, टिफिन बम बरामद

Advertiesment
हमें फॉलो करें पंजाब में मादक पदार्थ व आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, एक शख्स गिरफ्तार, टिफिन बम बरामद
, मंगलवार, 4 अक्टूबर 2022 (16:40 IST)
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित मादक पदार्थ-आतंकवाद मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का मंगलवार को दावा किया और इसके मुख्य सदस्य योगराज को गिरफ्तार किया तथा उसके पास से हथियार एवं विस्फोटक बरामद किए।  डीजीपी यादव ने कहा कि योगराज इस मॉड्यूल का मुख्य सदस्य है और कम से कम 5 आपराधिक मामलों में राज्य पुलिस तथा केंद्रीय प्रवर्तन एजेंसियों को उसकी तलाश थी।
 
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान तरनतारन जिले के राजोक गांव के निवासी योगराज सिंह उर्फ योग के रूप में की गई है। इस मॉड्यूल को कनाडा का लखबीर सिंह उर्फ लांडा, पाकिस्तान स्थित हरविंदर सिंह रिंडा तथा इटली का हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी मिलकर चला रहे थे। उन्होंने बताया कि इस गिरोह को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटरसर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) का समर्थन प्राप्त है।
 
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने यहां बताया कि पंजाब पुलिस ने त्योहारों के मद्देनजर गैर सामाजिक तत्वों के खिलाफ निगरानी कड़ी कर दी है जिसके तहत अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने इस मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। इसके अलावा पुलिस ने 5 और लोगों की पहचान की है, जो इस गिरोह का हिस्सा थे और पंजाब तथा आसपास के राज्यों में गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी, अमृतसर ग्रामीण) स्वप्न शर्मा ने बताया कि इन्हें पकड़ने के लिए एक तलाश अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि 'लांडा-रिंडा आतंकी मॉड्यूल' का भंडाफोड़ करना राज्य पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है।
 
डीजीपी ने एक बयान में कहा कि पुलिस ने आरोपियों के पास से आरडीएक्स भरा एक टिफिन बॉक्स या टिफिन बम, 2 आधुनिक एके-56 असॉल्ट राइफल्स के साथ 2 मैगजीन और 30 कारतूस, एक .30 बोर पिस्तौल के साथ 6 कारतूस और 2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। डीजीपी यादव ने कहा कि योगराज इस मॉड्यूल का मुख्य सदस्य है और कम से कम 5 आपराधिक मामलों में राज्य पुलिस तथा केंद्रीय प्रवर्तन एजेंसियों को उसकी तलाश थी।
 
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि लांडा, रिंडा, हैप्पी और जेल में बंद तरन तारन के तस्कर गुरपतिवार के इशारे पर हथियार-विस्फोटक-मादक पदार्थ की सीमा पार तस्करी का जिम्मा मुख्यत: योगराज संभालता था। उन्होंने बताया कि योगराज हथियारों एवं मादक पदार्थ की खेप को आगे पहुंचाने में सक्रिय था। एसएसपी शर्मा ने कहा कि मामले की जांच चल रही है तथा जल्द ही हथियारों तथा विस्फोटकों की और बरामदगी हो सकती है।Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हिमस्खलन में 10 पर्वतारोहियों की मौत, कई अन्य फंसे