दुबई से डॉन की भाजपा नेता को धमकी, मांगी 10 लाख की रंगदारी

Webdunia
मंगलवार, 22 मई 2018 (12:26 IST)
बुलंदशहर। भाजपा विधायक डॉ. अनिता राजपूत से दुबई में रह रहे एक माफिया डॉन द्वारा दस लाख रुपए की रंगदारी मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि डिबाई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ. अनिता राजपूत से दस लाख रुपए रंगदारी मांगी गई है। विदेशी नंबर से वाट्सएप मैसेज के जरिये मांगी गई रंगदारी में तीन दिन के भीतर न देने पर परिवार के तीन लोगों की हत्या की धमकी दी गई है। विधायक के पास 19 मई से धमकियां मिल रही है।
 
धमकियों के बाद विधायक तथा उनका परिवार दहशत में हैं। इस मामले की जांच एसटीएफ तथा साइबर सेल को सौंपी गई है।
 
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में डॉ. राजपूत ने कहा है कि दुबई से अली बुद्धेश भाई नामक एक माफिया ने मैसेज में दस लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। मैसेज में उन्होंने कहा कि रंगदारी नहीं देने पर उसके परिवार की हत्या कर दी जाएगी। इतना ही नहीं रंगदारी के लिए वाट्सएप कॉल और ऑडियो रिकार्डिंग भी भेजी गई।
 
डॉ. राजपूत ने गत सोमवार को बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के बी सिंह तथा एसएसपी गाजियाबाद वैभव कृष्ण से पूरे मामले की लिखित में शिकायत की है। डॉ. अनिता का आवास गाजियाबाद के वैशाली में है। 
 
उन्होंने बताया कि एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने भी संज्ञान लिया है और जांच एसटीएफ तथा साइबर सेल को सौंप दी है। एसएसपी बुलंदशहर ने बताया कि भाजपा विधायक अनिता लोधी ने पूरे प्रकरण की शिकायत की है, जिसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार ने बढ़ाया डीए

नासिक कुंभ के नाम को लेकर अखाड़ों में मतभेद, जानिए कब शुरू होगा मेला

ATM से अतिरिक्त निकासी पर शुल्क बढ़ा, जानिए कब से लागू होंगे यह charges

यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पेशकश, NATO को दी चेतावनी

ईद पर मुंबई में विस्फोट और दंगों की चेतावनी, सुरक्षा बढ़ाई गई

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: म्यांमार में फिर भूकंप का झटका, 24 घंटे में 15वीं हिली धरती

खरगे ने साधा शुल्कों को लेकर सरकार पर निशाना, कहा कि बैंकों को 'कलेक्शन एजेंट' बना दिया

बिहार बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, 82.11 फीसदी बच्चे पास, 123 ने किया टॉप

भूकंप प्रभावित म्यांमार का मददगार बना भारत, शुरू किया ऑपरेशन ब्रह्मा

गृहमंत्री शाह ने जताया विश्वास, BJP कम से कम 30 साल तक केंद्र में सत्ता में रहेगी

अगला लेख