कर्नाटक गृहमंत्री का शर्मनाक बयान, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ आम बात

Webdunia
मंगलवार, 3 जनवरी 2017 (06:39 IST)
बेंगलुरु। बेंगलुरु में नए साल के जश्न के दौरान महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के गृहमंत्री जी. परमेश्वर ने सोमवार को कहा कि क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान ऐसी घटनाएं होती रही हैं। उनके इस बयान से विवाद पैदा हो गया है।
 
उल्लेखनीय है कि घटना तब हुई जब जश्न के दौरान 1500 पुलिसकर्मी भी मौजूद थे और उनकी मौजूदगी को ठेंगा दिखाते हुए हुड़दंगियों ने महिलाओं को छूना और उन पर भद्दे कमेंट्स करना शुरू कर दिया।
 
परमेश्वर ने कहा कि बेंगलुरु शहर पूरी तरह 'सेफ' है और ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है, इस तरह की घटनाएं पहले भी हुई हैं। हमने 25 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा लगाए हैं और उसकी जांच होगी। बेंगलुरु सुरक्षित है, ऐसी घटना हुई इसका मतलब यह नहीं है कि यह शहर सेफ नहीं है। हमारे अधिकारी दोषियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी घटना दोबारा न हो, इसकी पूरी कोशिश की जा रही है। नए साल और क्रिसमस पर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। हम काफी अहतियात बरतते हैं।'
 
गौरतलब है कि महिलाओं के लिए सुरक्षित शहर होने की साख रखने वाले बेंगलुरू के रहने वाले लोग उस समय सकते में आ गए, जब 31 दिसंबर को 'बैंगलौर मिरर' समाचारपत्र के फोटो जर्नलिस्ट ने आरोप लगाया कि नए साल के जश्न के दौरान उन्होंने कई परेशानहाल महिलाओं को महिला पुलिसकर्मियों के पास पहुंचते और यह शिकायत करते देखा कि कुछ गुंडों ने उन्हें छेड़ा और उन पर भद्दी फब्तियां कसीं।
 
समाचारपत्र में प्रकाशित तस्वीरों में महिलाओं को पुलिसकर्मियों से गुहार करते देखा जा सकता है। प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, युवतियों को मदद के लिए पुलिस की ओर भागते देखा गया, जिनमें से कुछ ने तो अपने जूते (सैंडलें) हाथों में उठा रखे थे, ताकि वे अपने हमलावरों से बचकर तेजी से भाग सकें।
 
रिपोर्ट में बताया गया कि कुछ महिलाएं रो भी रही थीं। बेंगलुरू पुलिस ने बताया है कि अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है, लेकिन वे इस बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं कि उस रात क्या-क्या हुआ था। (भाषा)
Show comments

एलन मस्क के EVM हैक बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दिया यह जवाब

EVM को अनलॉक करने के लिए OTP की जरूरत नहीं, ECI ने अखबार को जारी किया नोटिस, पढ़िए क्या है पूरा मामला

NCERT किताबों से हटा Babri Masjid का जिक्र, अयोध्या विवाद भी 2 पेज में सिमटा, गुजरात दंगों के संदर्भों को भी हटाया

क्‍या अडाणी समूह को मिलने जा रही करोड़ों की धारावी वाली जमीन? क्या है सच

मेलोनी के 'मेलोडी' वीडियो पर कंगना रनौट ने किया रिएक्ट, बोलीं- मोदी जी महिलाओं को महसूस कराते हैं की...

48 वोट से जीत मामले में बढ़ा विवाद, EVM पर सियासी संग्राम, क्या बोले CM एकनाथ शिंदे

संसद के भीतर मूर्तियों के स्थानांतरण को लेकर भड़की कांग्रेस, बताया एकतरफा फैसला

एलन मस्क के EVM हैक बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दिया यह जवाब

रूस के साथ भारत ने निभाई दोस्ती, शांति शिखर सम्मेलन में यूक्रेन संबंधी बयान से खुद को किया अलग

कश्मीर में आतंक पर कड़े एक्शन की तैयारी, अमित शाह ने हाईलेवल मीटिंग बताया क्या है प्लान

अगला लेख