Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

UP : डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ा कपड़ा, मरीज की गई जान

हमें फॉलो करें UP : डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ा कपड़ा, मरीज की गई जान
, बुधवार, 28 जुलाई 2021 (16:46 IST)
शाहजहांपुर (उत्तरप्रदेश)। शाहजहांपुर जिले में प्रसव के दौरान जनवरी में डॉक्टर द्वारा पेट में कपड़ा छोड़ देने से पीड़ित महिला की करीब 6 महीने बाद 26 जुलाई को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि शाहजहांपुर जिले के तिलहर क्षेत्र के रामापुर उत्तरी गांव में रहने वाले मनोज की 30 वर्षीय पत्नी नीलम का पिछली 6 जनवरी को राजकीय मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन के जरिए प्रसव हुआ था। आरोप है कि एक चिकित्सक ने ऑपरेशन के दौरान प्रसूता के पेट में कपड़ा छोड़ दिया था।

पीड़िता के पति मनोज ने बुधवार को बताया कि उनकी पत्नी की इलाज के दौरान लखनऊ के ट्रामा सेंटर में सोमवार की रात में मौत हो गई। उन्होंने मामले की शिकायत की है लेकिन अब तक किसी ने भी उनके न तो बयान लिए और न ही आरोपी डॉक्टर पर कोई कार्रवाई हुई।
ALSO READ: Positive story : नहीं मिली एंबुलेंस, पुलिसकर्मी ने ट्रैफिक रोककर सड़क पर ही कराया प्रसव
उन्होंने बताया कि बेटी के जन्म के बाद उसकी पत्नी के पेट में दर्द की शिकायत रहती थी। गत 21 जून को मेडिकल कॉलेज में कराए गए सीटी स्कैन से पेट में कपड़ा होने की पुष्टि हुई थी तथा उसके बाद ऑपरेशन करके कपड़ा निकाला गया था। बाद में हालत गंभीर होने पर पीड़िता को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया गया था।
ALSO READ: पुरी ने राज्यसभा में दिया जवाब, पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय करों में कोई वृद्धि नहीं
इस बीच राजकीय मेडिकल कॉलेज की जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर पूजा त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में बनाई गई जांच कमेटी ने आरोपित डॉक्टर पंकज को फोन करके उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने बात टाल दी। इस बात की पुष्टि जांच कमेटी के सदस्य डॉक्टर सरोज कुमार ने करते हुए बताया कि अब डॉक्टर पंकज जांच कमेटी को बयान देने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपित डॉक्टर पंकज 6 माह के लिए सीनियर रेजिडेंट के पद पर यहां काम कर रहे थे और कार्यकाल पूरा होने के बाद वह मेडिकल कॉलेज से चले गए हैं।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Positive story : नहीं मिली एंबुलेंस, पुलिसकर्मी ने ट्रैफिक रोककर सड़क पर ही कराया प्रसव