बेंगलुरु में नीदरलैंड्स के ब्लॉगर से बदसलूकी, आरोपी गिरफ्तार

Webdunia
सोमवार, 12 जून 2023 (17:03 IST)
Dutch blogger: बेंगलुरु के भीड़भाड़ वाले 'चोर बाजार' में नीदरलैंड्स के एक ब्लॉगर और यूट्यूबर से एक व्यक्ति ने कथित तौर पर बदसलूकी की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आया जिसके बाद लोग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। आरोपी स्थानीय विक्रेता बताया जा रहा है।
 
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब यूट्यूबर पेड्रो मोता बाजार में अपना अनुभव रिकॉर्ड कर रहे थे, तभी अचानक एक शख्स ने उनका हाथ पकड़ लिया और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए उनसे सवाल किया। जब विदेशी नागरिक शुरू में 'नमस्ते' कहकर उसका अभिवादन करता है और फिर उससे अपना हाथ छोड़ने के लिए कहता है तो वह आदमी उसे धक्का दे देता है। तुरंत ही मोता वहां से चले गए।
 
मोता ने सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल 'मैडली रोवर' पर इस घटना का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि भारत में यात्रा करने वाले विदेशी बेंगलुरु में संडे मार्केट या चोर बाजार जाते हैं। मुझे वहां बुरा अनुभव हुआ, जब गुस्से में एक आदमी ने मेरे हाथ और बांह को मरोड़कर मुझ पर हमला किया। जब मैं वहां से जाने की कोशिश कर रहा था तो मेरे पीछे पड़ गया। मैंने कुछ स्ट्रीट फूड का आनंद लिया, स्थानीय लोगों से मिला और एक कमीज के लिए मोलभाव किया।
 
मोता के साथ दुर्व्यवहार करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाले एक ट्वीट का जवाब देते हुए बेंगलुरु पुलिस ने कहा कि कार्रवाई की गई है और संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विदेशी पर्यटकों के साथ इस तरह की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
 
बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी. दयानंद ने ट्वीट किया कि यह एक पुराना वीडियो है, जो अब प्रसारित हुआ है। वीडियो में परेशान करने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है, उसका पता लगा लिया गया है और कार्रवाई की गई है। नम्मा बेंगलुरु में किसी के खिलाफ इस तरह की ज्यादती की कोई गुंजाइश नहीं है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

'भड़काऊ' गीत केस : SC ने खारिज की इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ FIR, कहा- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता लोकतंत्र का अभिन्न अंग

7.2 तीव्रता वाले भूकंप से थर्राया म्यांमार, तेज झटकों से दहला थाईलैंड

LIVE: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को सुप्रीम कोर्ट से राहत

राणा सांगा पर सपा सांसद की विवादित टिप्पणी पर राज्यसभा में भारी हंगामा, किसने क्या कहा?

राहुल गांधी प्रयागराज कुंभ में क्यों नहीं गए, रॉबर्ट वाड्रा ने बताया

अगला लेख