earthquake in gujarat: गुजरात (gujarat) के कच्छ जिले में सोमवार को सुबह 3.7 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (ISR) ने यह जानकारी दी। जिला प्रशासन ने बताया कि भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति व अन्य किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
ALSO READ: गुजरात के कच्छ में 3.4 तीव्रता का भूकंप
भूकंप सुबह 10 बजकर 44 मिनट पर आया : गांधीनगर स्थित आईएसआर ने बताया कि भूकंप सुबह 10 बजकर 44 मिनट पर आया और इसका केंद्र लखपत से 76 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में था। इस महीने जिले में अब तक 2 बार 3 तीव्रता से अधिक का भूकंप महसूस किया गया है। आईएसआर के अनुसार 7 दिसंबर को जिले में आए भूकंप की तीव्रता 3.2 दर्ज की गई थी। पिछले महीने 18 नवंबर को कच्छ में 4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।
ALSO READ: गुजरात के पाटन जिले में 4.2 तीव्रता का भूकंप
गुजरात, उच्च भूकंप जोखिम वाला क्षेत्र : आईएसआर के आंकड़ों के अनुसार इससे पहले 15 नवंबर को उत्तर गुजरात के पाटन में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था। गुजरात, उच्च भूकंप जोखिम वाला क्षेत्र है। गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जीएसडीएमए) के आंकड़ों के अनुसार पिछले 200 वर्षों में गुजरात में 9 बार भीषण भूकंप की घटनाएं हुई हैं।
ALSO READ: गुजरात के कच्छ में आया 3.3 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं
जीएसडीएमए के अनुसार 26 जनवरी, 2001 को कच्छ में आया भूकंप पिछले 2 शताब्दियों में भारत में आया तीसरा सबसे बड़ा तथा दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था। भूकंप में जिले के कई कस्बे और गांव लगभग पूरी तरह नष्ट हो गए थे, जिसमें लगभग 13,800 लोग मारे गए और 1.67 लाख अन्य घायल हुए थे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta