Punjab news in hindi : पंजाब के मोहाली जिले के सोहाना गांव में शनिवार को ढही चार मंजिला इमारत के मलबे से निकाली गई हिमाचल प्रदेश की 20 वर्षीय युवती समेत 2 लोगों की मौत हो गई। मलबे में 4 लोगों के दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सेना, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन और पुलिस बचाव अभियान में शामिल हैं। पुलिस ने बिल्डिंग मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कार्यवाहक उपायुक्त विराज एस तिड़के ने बताया कि ठियोग निवासी दृष्टि वर्मा को गंभीर हालत में मलबे से निकाला गया और सोहाना अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, वर्मा की चोटों के कारण मृत्यु हो गई। शनिवार शाम एक बहुमंजिला इमारत ढह गई, जिसके मलबे में कम से कम पांच लोग फंस गए।
शहर के सभी बड़े अस्पतालों, जैसे सिविल अस्पताल (मेडिकल कॉलेज से संबद्ध), फोर्टिस, मैक्स और सोहाना को अलर्ट पर रखा गया है। बचावकर्मियों को एनडीआरएफ और सेना द्वारा लाए गए उपकरणों के अतिरिक्त आवश्यक उपकरण और मशीनरी भी उपलब्ध करा दी गई है।
मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दीपक पारीक ने बताया कि पुलिस ने इमारत के मालिकों परविंदर सिंह और गगनदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बचाव अभियान के तहत कई उत्खनन मशीनों को मलबा हटाने के काम में लगाया गया है।
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मोहाली के साहिबजादा अजीत सिंह नगर में सोहाना के पास एक बहुमंजिला इमारत गिरने की दुखद खबर मिली है। पूरा प्रशासन और अन्य बचाव दल मौके पर तैनात हैं। मैं प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं।
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हम प्रार्थना करते हैं कि कोई जनहानि न हो, हम दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे। लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील करता हूं।
edited by : Nrapendra Gupta