Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Punjab : मोहाली में ढही बहुमंजिला इमारत, कई लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Punjab : मोहाली में ढही बहुमंजिला इमारत, कई लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मोहाली , शनिवार, 21 दिसंबर 2024 (19:39 IST)
Multi storey building accident : पंजाब के मोहाली जिले में शनिवार को एक बहुमंजिला इमारत ढह गई, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। यह घटना मोहाली के सोहाना में हुई। खबरों के अनुसार, पास की एक इमारत के बेसमेंट में खुदाई के काम के बाद इमारत ढह गई। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव अभियान जारी है। इस दुर्घटना के पीछे के कारणों की जांच की जाएगी।
खबरों के अनुसार, पंजाब के मोहाली जिले में शनिवार शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां सोहाना क्षेत्र में एक बहुमंजिला बिल्डिंग ढह गई। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। घटना की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव अभियान जारी है। इस दुर्घटना के पीछे के कारणों की जांच की जाएगी।
बहुमंजिला बिल्डिंग के साथ वाली इमारत के बेसमेंट पर काम चल रहा था और वहां खुदाई चल रही थी, जिसके कारण इमारत की नींव हिल गई और बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। मोहाली की डिप्टी कमिश्नर (डीसी) आशिका जैन को संदेह है कि इमारत के नीचे कुछ लोग दबे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि बचाव कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि यह बचाव काम पूरे जोरशोर से चल रहा है।
फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: अप्रवासी भारतीयों के बीच PM मोदी का संबोधन