Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

EC ने बंगाल चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान का समय आधा घंटा बढ़ाया, जानिए वजह

हमें फॉलो करें EC ने बंगाल चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान का समय आधा घंटा बढ़ाया, जानिए वजह
, मंगलवार, 2 मार्च 2021 (15:53 IST)
कोलकाता।  निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान के समय को आधा घंटा बढ़ा दिया है। अब मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल सुबह 7 से शाम 6.30 बजे तक कर पाएंगे। आयोग ने मंगलवार को इस बाबत एक अधिसूचना जारी कर दी। एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह निर्णय कोविड-19 को लेकर लगाई गई पाबंदियों के मद्देनजर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए आयोग ने मतदान का समय 30 मिनट बढ़ने का फैसला किया है। अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह 7 से शाम 6.30 बजे तक होगा। पश्चिम बंगाल में पहले चरण के चुनाव के लिए मंगलवार दोपहर अधिसूचना जारी कर दी गई है। राज्य में पहले चरण का चुनाव 27 मार्च को होगा जिसके तहत विधानसभा की 30 सीटों के लिए मतदान होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Pushups Challenge: 9 सेंकड... नॉनस्टाप 13 पुशअप्‍स... ये है ‘रागा’ का नया अवतार