एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना ने उद्धव का उड़ाया मजाक, 'मुझे मार दो' टिप्पणी पर बनाया कार्टून

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 20 जून 2025 (23:56 IST)
Shiv Sena taunts Uddhav Thackeray : एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने शुक्रवार को शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे की आओ, मुझे मार दो टिप्पणी का मजाक उड़ाया और एक कार्टून जारी किया, जिसमें उन्हें कांग्रेस के ‘ऑक्सीजन सपोर्ट’ और राकांपा (एसपी) की बैसाखी के सहारे खड़े होने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाया गया है। कार्टून में उद्धव ठाकरे को कांपते पैरों के साथ शरद पवार की राकांपा (एसपी) की बैसाखी के सहारे खड़े दिखाया गया है और उनके हाथ में वेंटिलेटर मास्क के साथ एक ऑक्सीजन सिलेंडर भी है, जिस पर कांग्रेस का चुनाव चिह्न ‘हाथ’ छपा हुआ है। सत्तारूढ़ पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर कार्टून साझा किया।
 
कार्टून में उद्धव ठाकरे को कांपते पैरों के साथ शरद पवार की राकांपा (एसपी) की बैसाखी के सहारे खड़े दिखाया गया है और उनके हाथ में वेंटिलेटर मास्क के साथ एक ऑक्सीजन सिलेंडर भी है, जिस पर कांग्रेस का चुनाव चिह्न ‘हाथ’ छपा हुआ है। कार्टून के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री का राजनीतिक अस्तित्व राकांपा (एसपी) और कांग्रेस पर निर्भर करता है, क्योंकि उन्होंने सत्ता के लिए अविभाजित शिवसेना के हिंदुत्व के सिद्धांतों से खुद को दूर कर लिया है।
ALSO READ: क्‍या राज और उद्धव में होगी सुलह, सवाल सुनकर क्‍यों भड़के एकनाथ शिंदे
ठाकरे और शिंदे ने बृहस्पतिवार को शिवसेना के 59वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुंबई में अपनी पार्टियों की रैलियों को संबोधित किया। शिवसेना की स्थापना 1966 में उद्धव के पिता बाल ठाकरे ने की थी। फिल्म ‘प्रहार’ के मशहूर संवाद को दोहराते हुए ठाकरे ने कहा, फिल्म में नाना पाटेकर की तरह मैं इन गद्दारों के सामने खड़ा हूं और उनसे कह रहा हूं, आओ, मुझे मार दो।
ALSO READ: शिवसेना ने उद्धव ठाकरे को कहा आधुनिक दुर्योधन, राज ठाकरे का नाम लेकर साधा निशाना
इस बीच, शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने पलटवार करते हुए कहा, शिंदे के विपरीत जो भाजपा के बिना असहाय हैं, स्वाभिमानी लोग मृत्यु को प्राथमिकता देंगे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिंदे को एक ‘पायदान’ में बदल दिया है। राज्यसभा सदस्य ने कहा, शिंदे ‘ऑक्सीजन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों’ पर जीवित हैं। हमने उद्धव जी के खिलाफ की गई उनकी टिप्पणी पर ध्यान दिया है और इसका समान रूप से जवाब दिया जाएगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Dharali : क्या है कल्पकेदार शिव मंदिर की कहानी, धराली आपदा में फिर धरती में समाया, कितना पुराना, लोगों में क्यों अनहोनी का डर

सेविंग अकाउंट्‍स में नॉमिनी के दावा निपटान के लिए RBI उठाने जा रहा यह बड़ा कदम

रेल यात्रियों के लिए सिर्फ 45 पैसे में बीमा, ऐसे मिलेगा 10 लाख रुपए तक का लाभ

सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा पर लॉरेंस गैंग ने की फायरिंग, दिवंगत सिंगर की मां बोलीं- हमारी आत्मा पर जख्म है...

WhatsApp का नया सुरक्षा फीचर, अनजान ग्रुप में जोड़ने पर करेगा आगाह

सभी देखें

नवीनतम

जब तक मैं न चाहूं, मुझे हरा नहीं सकते.. ममता बनर्जी ने किसे दी यह चुनौती

कुत्ते इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त, उनके साथ अच्छा व्यवहार हो, दिल्ली हाईकोर्ट ने क्‍यों की यह टिप्‍पणी

UP : धर्म छिपाकर की शादी, युवती का कराया गर्भपात, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

Delhi : अन्यायपूर्ण, अनुचित और असंगत, डोनाल्ड ट्रैप के टैरिफ बढ़ाने पर भारत क्या लेगा एक्शन

बिना एक भी रुपया लगाए भारत से हजारों करोड़ कमा रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप

अगला लेख